these government portal CEIR and some number and trick will help you to find your lost phone back ANN
Government Portal For Lost Mobile Phone: मोबाइल ने आज लोगों की जिंदगी बहुत आसान कर दी है और लोग अपने कई कामों को घर बैठे आसानी से अंजाम दे पा रहे हैं, लेकिन जब यही मोबाइल गुम या चोरी हो जाता है, तो लोगों को इसे वापस पाने के लिए भाग-दौड़ करनी पड़ती है. बावजूद इसके उन्हें बहुत कम ही मोबाइल वापस मिल पाता है. साथ ही कई बार फोन में मौजूद संवेदनशील जानकारियों और उनके डेटा के दुरुपयोग का खामियाजा भी उठाना पड़ता है, लेकिन हम आपको आज एक ऐसे नम्बर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे न केवल आपके फोन के वापस मिलने की संभावना बढ़ जाएगी, बल्कि आपकी गोपनीय जानकारियों और डेटा के दुरुपयोग खतरे से भी आप बच सकेंगे.
14422, इस नंबर को याद कर लें और अपने परिजनों के साथ-साथ आसपास रहने और जानने वालों को भी इस हेल्पलाइन नंबर को डायरी में कहीं लिख लेने के लिए कहें. क्योंकि, मोबाइल चोरी होने या गुम होने की स्थित में यह नम्बर आपके बहुत काम आएगा. करना ये होगा कि जैसे ही आपका मोबाइल फोन गुम या चोरी हो तो आप पुलिस में इसकी शिकायत देने के साथ तुरंत ही इस नंबर पर कॉल कर अपने फोन के गुम या चोरी होने को सूचना देनी होगी. इससे फोन को जल्दी खोजने में तो मदद मिलेगी ही साथ ही आपके डेटा, निजी तस्वीरों के साथ मोबाइल के दुरुपयोग को भी रोका जा सकेगा. भारत सरकार के टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने काफी पहले ही इस नंबर को जारी किया था, लेकिन इस बेहद उपयोगी नंबर के बारे में बहुत कम ही लोगों को जानकारी है.
ऐसे मोबाइल को करवा सकते हैं ब्लॉक
इसी तरह से मोबाइल के गुम या चोरी होने की शिकायत सीईआईआर यानी (सेंट्रल इक्विपमेट आइडेंटिटी रजिस्टर) की वेबसाइट ceir.gov.in पर भी दर्ज करवा सकते हैं. खोए या चोरी हुए मोबाइल का पता लगाने के लिए टेलीकॉम डिपार्टमेट का यह सिटीजन पोर्टल है. यह पोर्टल सभी मोबाइल सिम ऑपरेटरों के नेटवर्क में खोए या चोरी हुए मोबाइल को ब्लॉक करने की सुविधा भी देता है. ताकि मोबाइल का भारत में उपयोग न किया जा सके. अगर कोई ब्लॉक मोबाइल फोन का यूज करने की कोशिश करता है तो उसकी लोकेशन तुरंत एक्टिव हो जाती है. मोबाइल फोन मिलने बाद उपयोगकर्ता पोर्टल के माध्यम से वापस इसे अनब्लॉक भी कर सकते हैं.
IMEI नंबर के बदलने का भी कर सकते हैं पता
अक्सर चोरी हुए मोबाइल का IMEI नंबर बदल दिया जाता है. ऐसे में सेकेंड हैंड मोबाइल खरीदने वाले लोगों को पता नहीं चल पाता है कि मोबाइल चोरी या लूट है. इस वजह से पकड़े जाने पर मोबाइल उपयोगकर्ता को कई बार परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है. ऐसे में *#06# डायल करके भी मोबाइल का IMEI नंबर का पता लगा सकते हैं. इसी तरह सेकेंड हैड मोबाइल खरीदते वक्त हेल्पलाइन 14422 पर KYM (IMEI नंबर) मेसेज भेजने से पता चल जाएगा कि IMEI नम्बर बदला तो नहीं गया. वहीं, मोबाइल खरीदने से पहले “नो योर मोबाइल” ऐप के जरिए मोबाइल डिवाइस की वैलिडिटी को देखा जा सकता है. एप में IMEI नंबर डालने पर अगर मोबाइल को ब्लैक लिस्टेड, डुप्लिकेट या पहले से यूज में दिखाता है तो उसे खरीदने से बचे.