News

These 3 Contestants Qualifies Bigg Boss OTT 2 Race For Ticket To Finale  fans Supports Elvish Yadav


अभिषेक मल्हान या मनीषा रानी नहीं टिकट टू फिनाले की रेस में आए तीन कंटेस्टेंट, एक ही के सपोर्ट में उतरे Bigg Boss OTT 2 फैंस

बिग बॉस ओटीटी 2 टिकट टू फिनाले की रेस में आगे आए ये 3 कंटेस्टेंट

नई दिल्ली:

बिग बॉस ओटीटी 2 में इस हफ्ते ‘टिकट टू फिनाले’ की रेस देखने को मिली है, जिसमें घरवालों ने अपनी जान लगा दी. वहीं एक टास्क में फिनाले की टिकट जीतने की रेस में तीन कंटेस्टेंट के नाम भी सामने आ गए हैं. और वह कोई नहीं बल्कि एल्विश यादव, जिया शंकर और बेबिका दुर्वे हैं, जिसे लेकर बिग बॉस ओटीटी 2 के फैंस नाखुश नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं फैंस इन तीनों में से केवल एक को सपोर्ट करने की बात कहते हुए दिख रहे हैं, जिसके चलते देखना होगा कि टिकट टू फिनाले की रेस कौन जीतता है. 

यह भी पढ़ें

जियो सिनेमा के इंस्टाग्राम पेज पर टिकट टू फिनाले वीक टास्क को जीतने वाले तीन कंटेस्टेंट जिया शंकर, एल्विश यादव और बेबिका दुर्वे के बारे में एक पोस्ट शेयर किया गया है, जिस पर फैंस रिएक्शन ना दें ऐसा हो नहीं सकता. एक यूजर ने लिखा, एल्विश के सिस्टस की वजह से जीती है टीम सी. दूसरे यूजर ने लिखा, एल्विश कैप्टन बनना चाहिए. तीसरे यूजर ने लिखा, एल्विश भाई जीतना चाहिए. चौथे यूजर ने लिखा, एल्विश सिस्टम है भाई. ऐसे ही यूजर ने एल्विश यादव के टिकट टू फिनाटे जीतने के लिए सपोर्ट किया है.

टास्क की बात करें तो खास टास्क में तीन टीमों के वायरल पल बनाने का एक कॉम्पिटिशन देखने को मिला था, जिसमें टीम ए में जद हदीद, अविनाश सचदेव और आशिका भाटिया की थी. तो टीम बी में अभिषेक मल्हान, मनीषा रानी और पूजा भट्ट की थी. जबकि टीम सी जिया शंकर, एल्विश यादव और बेबिका धुर्वे की थी. वहीं दर्शकों की लाइव वोटिंग के माध्यम से विजेता का फैसला हुआ और लाइव दर्शकों ने टीम सी यानी जिया, बेबिका और एल्विश को विजेता घोषित किया, जिसमें से एक सीधे फाइनल में एंट्री करेगा. 

इसी टास्क को लेकर खबरें हैं कि टीम सी के कंटेस्टेंट के बीच हुई टिकट टू फिनाले का टास्क टाई हो गया है क्योंकि एल्विश यादव और जिया शंकर बराबर थे. हालांकि कौन टिकट टू फिनाले टास्क जीतेगा यह देखना दिलचस्प होगा.

ये भी देखें: एक बार फिर दुल्हन बनीं आलिया और दूल्हा बने रणवीर सिंह

Featured Video Of The Day

खबरों की खबर: मणिपुर में फिर हिंसा, डर के साये में कट रही है लोगों की जिंदगी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *