News

There was no fire in plane why Bangladeshi plane land in Nagpur Passengers sent to Dubai another plane


Bangladesh Plane Incidence: ढाका से दुबई जा रहे ‘बिमान बांग्लादेश एयरलाइन’ के एक विमान को आपात स्थिति में नागपुर हवाई अड्डे पर उतारे जाने के बाद यात्रियों को गुरुवार (20 फरवरी, 2025) शाम को एयरलाइन की एक अन्य उड़ान से दुबई के लिए भेजा गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

अधिकारियों ने बताया कि ‘बिमान बांग्लादेश एयरलाइन’ के विमान में धुआं देखे जाने के बाद इसे आपात स्थिति में हवाई अड्डे पर उतारा गया था, जिसमें लगभग 400 यात्री सवार थे. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि गहन जांच में पाया गया कि विमान में आग लगने की घटना नहीं घटी थी. उड़ान संख्या बीजी 347 में 396 यात्री और चालक दल के 12 सदस्य सवार थे.

आधीर रात को बदला गया बांग्लादेशी विमान का रास्ता 

नागपुर हवाई अड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि तकनीकी समस्याओं के कारण बुधवार आधी रात को विमान का रास्ता बदल दिया गया और उसे आपात स्थिति में उतारना पड़ा. अधिकारी ने बताया कि पूर्ण आपातकाल घोषित होने के बाद विमान को बुधवार रात 10:45 बजे नागपुर हवाई अड्डे पर उतारा गया.

उन्होंने कहा, ‘‘ विमान का ‘फायर अलार्म’ बजने से पायलट सतर्क हो गया, जिसके बाद उसने एयरपोर्ट ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर (एओसीसी) को सूचित किया. सिस्टम ऑपरेशन कमांड सेंटर (एसओसीसी) को भी सतर्क कर दिया गया. उड़ान को नागपुर की ओर मोड़ने का निर्णय लिया गया और पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया.’’

विमान में नहीं लगी थी आग

अधिकारी ने कहा कि यात्रियों के साथ-साथ चालक दल को भी सुरक्षित तरीके से उतार लिया गया. उसके बाद विमान में रखे सामान को उतारा गया. उन्होंने कहा कि अग्निशमन कर्मचारियों की ओर से विमान का निरीक्षण किया गया और किसी आग का पता नहीं चला.

अधिकारी ने बताया कि लगभग 19 घंटे बाद यात्रियों को दूसरे विमान के जरिए गुरुवार शाम 5:30 बजे दुबई के लिए रवाना किया गया. उन्होंने बताया, ‘‘यात्रियों को गुरुवार शाम 5:30 बजे कंपनी के दूसरे विमान के जरिए उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया. एयरलाइन ने टर्मिनल बिल्डिंग में यात्रियों को नाश्ता और जलपान कराया.’’

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश बॉर्डर पर 150 गज की दूरी में फेंसिंग के मुद्दे पर भारत से बोले BGB चीफ- ये नो मेन्स लैंड…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *