Fashion

The Whole City Was Shaken By A Loud Explosion In The Middle Market Of Shimla Ann


Shimla Blast News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला शाम 7:20 पर दहल उठी. शिमला के मिडिल बाजार की मशहूर हिमाचल रसोई रेस्टोरेंट में जोरदार धमाका हुआ. धमाके की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि आसपास बने कई दुकानों के शीशे टूट गए. इमारत की ऊपरी मंजिलों के फर्श पर बड़ी-बड़ी दरारें आ गई है. आनन-फानन में लोगों को बिल्डिंग से बाहर निकल आया निकाला गया.

आईजीएमसी में चल रहा घायलों का इलाज

हिमाचली रसोई में हुए इस धमाके में नौ लोग घायल हुए हैं, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. घायलों का इलाज इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. कई घायलों की हालत बेहद गंभीर है. फायर ब्रिगेड का कहना है कि धमाके की जगह पर आग के कोई निशान नहीं मिले हैं. शिमला पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को रेस्क्यू किया. घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है. धमाके की वजह से इमारत असुरक्षित हो गई है. ऐसे में आसपास के इलाके को खाली करवा दिया गया है. इसके अलावा स्कैंडल पॉइंट से लेकर गेयटी थिएटर के रोड को आम लोगों की आवाजाही के लिए रोक दिया गया है, ताकि कोई हादसा न हो. शिमला शहर के विधायक हरीश जनारथा ने भी मौके का जायजा लिया. भारतीय जनता पार्टी ने भी मामले की गंभीरता से जांच करने की मांग उठाई है.

कैसे हुआ यह धमाका?

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा एसी के कंप्रेशर में धमाका होने की वजह से हुआ हो सकता है. हालांकि आधिकारिक तौर पर धमाके के कारणों की पुष्टि नहीं हुई है. शुरुआती खबरों में आग के कारण को किचन में सिलेंडर की गैस के फटने को बताया जा रहा था, लेकिन बाद में जानकारी मिली कि सिलेंडर में कोई धमाका नहीं हुआ. अब प्रत्यक्षदर्शी इसे ऐसी के कंप्रेशर में हुआ धमाका बता रहे हैं. हालांकि मामले में किसी संदिग्ध गतिविधि की से भी इनकार नहीं किया जा सकता. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि आखिर धमाका किस वजह से हुआ है.

Himachal Pradesh: अवैध निर्माण पर हिमाचल सरकार का रुख सख्त, दोष साबित होने पर इन सुविधाओं के लाभ हो सकते हैं वंचित 

एक किलोमीटर दूर महसूस किया गया झटका

शिमला के हिमाचल रसोई रेस्टोरेंट में हुआ धमाका इतना जोरदार था कि इसके झटके करीब 200 मीटर दूर तक महसूस किए गए. यही नहीं, यहां से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित और सेंट थॉमस स्कूल के रास्ते में भी लोगों को धमाके की तीव्रता का अंदाजा लगा. फिलहाल पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है. शिमला पुलिस जल्द ही दबाकर के कारणों का पता लगाकर जानकारी साझा करेगी.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *