Sports

The Udaipur Palace Where Parineeti And Raghavs Wedding Is Going To Take Place – उदयपुर के जिस पैलेस में होने वाली है परिणीति और राघव की शादी, जान लीजिए कितना खास है ये पैलेस


24 सितंबर को होने वाली ग्रैंड वेडिंग से ठीक दो दिन पहले से ही महमानों का उदयपुर (Udaipur) में आगमन शुरू हो गया. बल्कि 22 सितंबर की सुबह ही परिणीति और राघव भी वेडिंग वेन्यू पर पहुंचे. उनके साथ उनके परिवार के सदस्य भी नजर आएं. साथ ही बॉलिवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री (Bhagyashree) भी अपने पति संग उदयपुर पहुंची. वहीं प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अपनी बेटी संग उदयपुर आने के लिए रवाना हो गई. 

बहुत खास है ताज लेक पैलेस होटल

जिस ताज लेक पैलेस होटल में दोनों एक दूसरे के संग विवह डोर से बंधने जा रहे हैं वह खुद भी बहुत स्पेशल जगह है. ये एक असल का पैलेस है जिसे ताज ग्रुप ऑफ होटल्स (Taj Group of Hotels) मैनेज करती है. इस खूबसूरत महल को “जल महल” (Jal Mahal) के नाम से भी जाना जाता है. इसकी अनुपम सुंदरता को देखने के लिए देश-विदेश के कोने-कोने से लोग आते हैं. ये एक 5 स्टार होटल है जो झील के बीचों-बीच स्थित है.

Latest and Breaking News on NDTV

जल महल का इतिहास से कनेक्शन

ताज का होटल बनने से पहले ये उदयपुर का फेमस जल महल था. इस महल को महाराजा जगत सिंह द्वितीय ने 1746 में बनवाया था. अरावली रेंज (Aravalli Range) की पहाड़ियों और हरे-भरे जंगल से चारों तरफ से घीरा ये महल पिछोरा झील के ठीक बीच में हैं. 

इस रॉयल पैलेस में है सबकुछ 

ताज लेक पैलेस में वर्ल्ड क्लास सुविधाएं हैं. ये 5 स्टार होटल ताज ग्रुप के तमाम होटलों में शीर्ष पर आता है. शादी में शामिल होने वाले खास मेहमानो के लिए इस पैलेस में कुल 65 कमरें और 18 ग्रैंड स्वीट्स हैं. साथ ही इसमें महाराजा और रॉयल सुइट भी हैं. होटल को मार्बल और ठीकरी आर्ट के हाथ से की गई नक्काशी से सजाया गया है. कमरे के अंदर झरोखे जैसी खिड़कियां, सेलिब्रिटी और गेस्ट का मेवाड़ी अंदाज में वेलकम इसकी खासियत है. इस महल को परिणीति और राघव की खास शादी के लिए दुल्हन की तरह सजाया जाना है.

Latest and Breaking News on NDTV

फिल्मों से पुराना कनेक्शन

इस पैलेस का बॉलिवुड और हॉलिवुड फिल्मों से पुराना कनेक्शन रहा हैं. जेम्स बॉन्ड की “ऑक्टोपसी” की शुटिंग इसमें हो चुकी है. साथ ही “राम-लिला”, “ये जवानी है दीवानी”, “धड़क”, “मिर्जिया”, जैसी कई बड़ी-छोटी बॉलिवुड फिल्मों की शुटींग भी इसमें हो चुकी है.

कितना है एक दिन का किराया

इस होटल का एक दिन का किराया लगभग 37,500 हजार रूपये से शुरू होकर 4,00,000 लाख रूपए तक जाती हैं. रूम के हिसाब से इस पैलेस का एक दिन का किराया लगभग इतना हैं.

लकजरी रूम – 37,500 से 49,500 तक

पैलेस रूम – 52,500 से 54,500 तक

हिस्टौरिकल रूम – 64,000 हजार

रॉयल सुइट रूम – 1,07,600 लाख

ग्रैंड रॉयल सुइट – 1,88,400 लाख

ग्रैंड प्रेसिडेंशियल सुइट – 4,00,000 लाख                               (प्रस्तुति-अंकित श्वेताभ)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *