The Sky Trembles, The Ocean Gasps, Kohlis Talwar Jab Chalte Hai Is Trending On Social Media.
वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत की मेजबानी में खेला जा रहा है. भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच आज मुकाबला हुआ. इस मैच में टीम इंडिया की जीत हुई है. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने लगातार चौथी दर्ज की है. टॉस जीतकर बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी की. बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने भारत को 257 रनों का स्कोर दिया. जवाब में टीम इंडिया बल्लेबाजी करने आई तो शुरुआत बेहद शानदार रहा. रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने ओपनिंग कर भारत को मजबूत स्थिति में लाने का काम किया. रोहित धुआंधार पारी करते हुए आउट हो गए. रोहित के बाद विराट कोहली बल्लेबाज पर आए. आज विराट का किंग वाला दिन रहा. विराट कोहली ने आज के मैच में 48वां शतक बना लिया. सोशल मीडिया पर किंग कोहली ट्रेंड कर रहे हैं. आइए देखते हैं लोग विराट कोहली के बारे में क्या कह रहे हैं.