Sports

The Day Is Not Far When Mamata Didis Cabinet Meeting Will Be Held In Jail: JP Nadda – वह दिन दूर नहीं जब ममता दीदी की कैबिनेट बैठक जेल में होगी : जेपी नड्डा


वह दिन दूर नहीं जब ममता दीदी की कैबिनेट बैठक जेल में होगी : जेपी नड्डा

जेपी नड्डा ने कहा- ममता दीदी दुनिया को डेमोक्रेसी की सीख देती हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र की हत्या उन्हें दिखाई नहीं देती.

नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में भाजपा के मोर्चा संयुक्त सम्मेलन में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ममता बनर्जी सरकार पर जोरदार हमला किया. जेपी नड्डा ने कहा कि, ”ममता दीदी पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार के सबूत मांगती हैं. ममता दीदी, आपके पार्थो जी, शांतनु बनर्जी और माणिक भट्टाचार्य क्यों जेल में बंद हैं? आपके करीबी अनुब्रत मंडल और उनकी बेटी जेल में क्यों हैं? वह दिन दूर नहीं, जब दीदी की कैबिनेट बैठक जेल में होगी.”

यह भी पढ़ें

नड्डा ने कहा कि, ”पश्चिम बंगाल में ममता दीदी की सरकार में कोयला घोटाला, शारदा घोटाला, रोज वैली घोटाला, टीचर भर्ती घोटाला, गौ-तस्करी घोटाला, पीएम आवास में घोटाला, अम्फान राहत घोटाला हुआ कि नहीं? घोटाला मायने टीएमसी का घोटाला और, दीदी सबूत मांग रही हैं.” 

उन्होंने कहा कि, ”ममता दीदी दुनिया को डेमोक्रेसी की सीख देती हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र की हत्या उन्हें दिखाई नहीं देती. विधानसभा चुनाव, पिछले पंचायत चुनाव और इस बार के पंचायत चुनाव में हुई हिंसा इस बात का सबूत है कि पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र ख़त्म हो चुका है और कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है.”

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि, ”पश्चिम बंगाल में एक महिला मुख्यमंत्री हैं, लेकिन महिलाएं ही सुरक्षित नहीं हैं.”

Featured Video Of The Day

डेली फॉलो करें ये बेस्ट टिप्स, फेस पर दिखने लगेगा नेचुरल ग्लो





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *