Sports

The Country Is Thanking KL Rahul, The User Said – 140 Crore People Will Sleep Peacefully Because Of You. – KL Rahul को धन्यवाद दे रहा है देश, यूज़र ने कहा


KL Rahul को धन्यवाद दे रहा है देश, यूज़र ने कहा- 140 करोड़ जनता आपके कारण चैन की नींद सोएगी

भारत और बांग्लादेश के बीच हुए मैच में टीम इंडिया ने बहुत ही आसानी से जीत दर्ज कर ली है. इस मैच के हीरो रहे विराट कोहली को पूरा देश सलाम कर रहा है. उनके फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दे रहे हैं. विराट कोहली के साथ-साथ देशवासी केएल राहुल को भी धन्यवाद कर रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- केएल राहुल के कारण ही विराट का शतक बना है. केएल राहुल ने देश की आवाज सुनी और विराट को ज्यादा खेलने के मौके दिए. फिलहाल विराट कोहली के साथ केएल राहुल भी ट्रेंड कर रहे हैं. आइए देखते हैं सोशल मीडिया पर कौन क्या-क्या कमेंट कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें

पीएम मोदी ने दी जीत की बधाई

सहवाग ने लिखा है

देखें ट्वीट- एक यूज़र ने लिखा है- जडेजा ने बेहतरीन गेंदबाजी की है, मगर शतक, शतक होता है. 

रोहित शर्मा ने विराट और केएल को गले लगा लिया

केएल राहुल के सपोर्ट के कारण ये संभव हो पाया है

एक यूज़र ने लिखा है- केएल राहुल चाहते तो अर्धशतक बना सकते थे, मगर उन्होंने विराट कोहली को तरजीह दी.

देखा जाए तो यह मैच भारत के लिहाज से बहुत ही बढ़िया रहा. भारत की गेंदबाजी, फिल्डिंग और बल्लेबाजी बहुत बेहतरीन रही है. भारत ने इस मैच को आसानी से जीत लिया है. विराट कोहली ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपना शतक बनाया. एक समय ऐसा लग रहा था कि विराट शतक से चूक जाएंगे, मगर केएल राहुल की समझदारी के कारण उन्होंने अपना शतक पूरा किया. सोशल मीडिया पर फैंस केएल को शुक्रिया कह रहे हैं.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *