The Country Is Thanking KL Rahul, The User Said – 140 Crore People Will Sleep Peacefully Because Of You. – KL Rahul को धन्यवाद दे रहा है देश, यूज़र ने कहा
भारत और बांग्लादेश के बीच हुए मैच में टीम इंडिया ने बहुत ही आसानी से जीत दर्ज कर ली है. इस मैच के हीरो रहे विराट कोहली को पूरा देश सलाम कर रहा है. उनके फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दे रहे हैं. विराट कोहली के साथ-साथ देशवासी केएल राहुल को भी धन्यवाद कर रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- केएल राहुल के कारण ही विराट का शतक बना है. केएल राहुल ने देश की आवाज सुनी और विराट को ज्यादा खेलने के मौके दिए. फिलहाल विराट कोहली के साथ केएल राहुल भी ट्रेंड कर रहे हैं. आइए देखते हैं सोशल मीडिया पर कौन क्या-क्या कमेंट कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें
पीएम मोदी ने दी जीत की बधाई
Yet another exceptional game!
Proud of our cricket team on the impressive win against Bangladesh.
Our team is in great form during the World Cup. Best wishes for the next match.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 19, 2023
सहवाग ने लिखा है
Outstanding innings from #ViratKohli today and the team showing great character and bonding. Jaddu and Bumrah tight with the ball and 4 out of 4 for us. Aan Do. pic.twitter.com/3vQhRziGlM
— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 19, 2023
देखें ट्वीट- एक यूज़र ने लिखा है- जडेजा ने बेहतरीन गेंदबाजी की है, मगर शतक, शतक होता है.
Rohit Sharma (on Virat Kohli winning POTM award) said, “Jadeja bowled well, but a hundred is a hundred, you can’t beat that”.#INDvsBAN#indiavsbangladesh#ViratKohli
— VINEETH𓃵🦖 (@sololoveee) October 19, 2023
रोहित शर्मा ने विराट और केएल को गले लगा लिया
Virat Kohli, Rohit Sharma and KL Rahul hugged and smiling after won the match.#ViratKohli#RohitSharma#indiavsbangladesh#INDvBAN#KLRahulpic.twitter.com/KmmMJMW4MN
— Cricbuzzz (@cricbuzz76) October 19, 2023
केएल राहुल के सपोर्ट के कारण ये संभव हो पाया है
48th ODI century for #KingKohli ❤️❤️
Does it in style with a 6!!
78th ODI century for #ViratKohliWhat an amazing inning 🚀🚀
What a special support from #KLRahul#indiavsbangladesh#INDvBAN#Gill#hardik#Kohli#umpire#ofmds2spoilers#ViratKohlipic.twitter.com/Z2M3SURlNi
— अभीत संगोत्रा 🇮🇳 (@abheet20) October 19, 2023
एक यूज़र ने लिखा है- केएल राहुल चाहते तो अर्धशतक बना सकते थे, मगर उन्होंने विराट कोहली को तरजीह दी.
KL Rahul – The most Selfless man I have ever seen.
if he wants he could score his fifty but he choose Virat 💯 and refuse to take singles. #INDvsBAN#KLRahul#ViratKohlipic.twitter.com/Ur5cO4IFcy
— 𝙎𝙤𝙣𝙪 ✨ (@KLfied_) October 19, 2023
देखा जाए तो यह मैच भारत के लिहाज से बहुत ही बढ़िया रहा. भारत की गेंदबाजी, फिल्डिंग और बल्लेबाजी बहुत बेहतरीन रही है. भारत ने इस मैच को आसानी से जीत लिया है. विराट कोहली ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपना शतक बनाया. एक समय ऐसा लग रहा था कि विराट शतक से चूक जाएंगे, मगर केएल राहुल की समझदारी के कारण उन्होंने अपना शतक पूरा किया. सोशल मीडिया पर फैंस केएल को शुक्रिया कह रहे हैं.