The biggest election battle…Kamala Harris Vs Trump! | American President Election :सबसे बड़ा चुनावी रण..कमला हैरिस Vs ट्रंप !
दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र का चुनावी संग्राम अपने क्लाइमेक्स पर है- मुकाबला दुनिया की सबसे ताकतवर कुर्सी का है- लड़ाई दो दिग्गजों के बीच है- और दुनिया भर की नजरें इस बात पर टिकी है कि अमेरिका चुनाव में कमला हैरिस का जादू चलेगा या ट्रंप का कार्ड चलेगा? कौन होगा अमेरिका का अगला प्रेसिडेंट ?
ट्रंप को सबसे बड़ी अग्निपरीक्षा से गुजरना होगा- 5 नवंबर को मतदान के बाद ये तस्वीर साफ होगी कि कमला हैरिस और ट्रंप को कितने पापुलर वोट मिले- लेकिन इससे पहले अमेरिका के चुनावी समर की जो तस्वीर दिखाई दे रही है- वो कैसी है- चुनाव में किसका पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है- सर्वे के रुझान किस तरफ हैं- वोटरों का मूड क्या है- कौन से मुद्दे हावी हैं- कौन किस पर भारी है- इन सवालों की पड़ताल पहले देखिए चुनावी संग्राम में माहौल बना रहे मशहूर अमेरिकी हस्तियों के चुनावी रंग – अमेरिका के वो सेलेब्रिटीज जो कमला हैरिस और ट्रंप के लिए दो सियासी खेमे में बंट गए हैं- और चुनाव से ठीक पहले सेलेब्रिटी फैक्टर भी वोटरों के सिर चढ़ कर बोल रहा है…