Fashion

Thane Hit and Run Case driver crushed 5 people Thane Viral Video Maharashtra News ann


Thane Hit and Run Case: महाराष्ट्र में आए दिन हिट एंड रन के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा लगता है कि यहां शराब के नशे में वाहन चलाने वालों द्वारा किसी की जान लेना आम बात हो गई है. ताजा मामला ठाणे जिले का है.  ठाणे के अंबरनाथ में हिट एंड रन का खौफनाक मामला सामने आया है, जहां एसयूवी चालक ने एक व्यक्ति को कार से टक्कर देकर गिराने के बाद उसे दूर तक घसीटा. सनकी ड्राइवर इसके बाद भी नहीं रुका और उसने यू-टर्न लिया और दूसरी कार से टकरा दी. वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में एसयूवी कार चालक कथित तौर पर एक व्यक्ति को मारता है और पीड़ित को नीचे गिराने के बाद उसे घसीटता हुआ दिखाता है. जैसे ही वीडियो आगे बढ़ता है, एसयूवी ड्राइवर यू-टर्न लेता हुआ दूसरी कार से टकराता हुआ दिखाई देता है, जिसमें कुछ बच्चे और एक महिला बैठी होती है.

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कैसे एसयूवी चालक ने चार से पांच लोगों को कुचलने की कोशिश की. गनीमत रही कि सिर्फ लोग घायल हुए और किसी की जान नहीं गई. घटना के दौरान राहगीर एसयूवी चालक की हरकतों से काफी डरे नजर आए.

फिलहाल पुलिस ने वीडियो सामने आने के बाद मामले का संज्ञान लिया है. आज सुबह करीब 11 बजे अंबरनाथ जांभूल फाटा के पास यह घटना घटी थी. वीडियो में दिख रहा है कि एक लग्जरी कार चालक ने 4 से 5 लोगों को कुचलने का प्रयास किया, स्थानीय पुलिस जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें: ‘उन्हें मालूम था लेकिन उन्होंने…’, बदलापुर की घटना पर नाना पटोले का CM एकनाथ शिंदे पर निशाना





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *