Terrorist Encounter: बाज नहीं आ रहे आतंकी, पीएम मोदी के दौरे से पहले कश्मीर में सेना पर बरसाईं गोलियां, एनकाउंटर शुरू
<p style="text-align: justify;"><strong>Terrorist Encounter:</strong> जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की ओर से लगातार अशांति का माहौल बनाने की कोशिशें जारी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले आतंकवादियों ने बीते कुछ दिनों में कई हमलों को अंजाम दिया है. इस बीच मंगलवार (18 जून) को पुंछ जिले के सुरनकोट में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई. </p>
<p style="text-align: justify;">आतंकियों के खिलाफ बीते एक हफ्ते से चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन में लगे सुरक्षाबलों पर मंगलवार को हमला हुआ. पुलिस के एक दस्ते पर सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने भारी गोलीबारी की. इसके बाद से ही सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पीएम मोदी करेंगे दो दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरा</strong></p>
<p style="text-align: justify;">तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://www.abplive.com/topic/narendra-modi" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> पहली बार जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जाने वाले हैं. पीएम मोदी का ये दो दिवसीय दौरा 20 और 21 जून को होगा. जम्मू-कश्मीर में होने विधानसभा चुनावों के लिए पीएम मोदी के इस दौरे को एक बड़े सियासी संदेश के तौर पर देखा जा रहा है. </p>
<p style="text-align: justify;">वहीं, ये हमला ऐसे समय में हुआ है, जब 16 जून को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सैन्यबलों को कश्मीर की तरह ही जम्मू में भी आतंकियों के खिलाफ जीरो टेरर प्लान अपनाने का निर्देश दिया था. <a title="अमित शाह" href="https://www.abplive.com/topic/amit-shah" data-type="interlinkingkeywords">अमित शाह</a> ने जम्मू-कश्मीर से आतंकवादियों को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए जीरो टॉलरेंस नीति को दोहराया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>हालिया आतंकी हमलों में 10 लोगों ने गंवाई जान</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बीते हफ्ते में हुए चार आतंकी हमलों में 10 लोगों ने अपनी जान गंवाई, जिनमें एक सीआरपीएफ का जवान भी शामिल है. इन हमलों में सेना ने दो आतंकवादियों को भी ठिकाने लगाया. रियासी, डोडा और कठुआ में हुए आतंकी हमलों में 50 लोग घायल भी हुए हैं. </p>
<p style="text-align: justify;">9 जून को आतंकियों ने कटरा से शिवखोड़ी जा रही एक बस को निशाना बनाया था. 11 जून को भद्रवाह के एक सैन्य चेक पोस्ट पर आतंकी हमले में राष्ट्रीय राइफल्स के 5 जवान और एक एसपीओ घायल हो गए थे. इसके बाद से आतंकियों के साथ लगातार छिटपुट मुठभेड़ें जारी हैं. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/pm-narendra-modi-visit-varanasi-says-in-bhojpuri-style-kashi-yogi-adityanath-pm-kisan-samman-nidhi-2717982">PM Modi Varanasi Visit: ‘चुनाव जीतला के बाद पहली बार बनारस आयल..’, काशी में दिखा पीएम मोदी का भोजपुरिया अंदाज</a></strong></p>
Source link