Sports

Terror Module Busted In Punjab, Four Arrested – पंजाब में आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार


पंजाब में आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

प्रतीकात्मक तस्वीर

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने खालिस्तान समर्थक प्रतिबंधित समूह ‘बब्बर खालसा इंटरनेशनल’ के चार सदस्यों की गिरफ्तारी के साथ एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने कहा कि उनके पास से छह पिस्तौल और 275 कारतूस बरामद किए हैं.

यह भी पढ़ें

यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘एक बड़ी सफलता में एसएएस नगर पुलिस ने एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर ‘बब्बर खालसा इंटरनेशनल’ (बीकेआई) संगठन के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. बीकेआई मॉड्यूल के सदस्यों को लक्षित हत्याओं का काम सौंपा गया था.’ उन्होंने कहा कि मॉड्यूल को पाकिस्तान स्थित आतंकवादी हरविंदर रिंडा का समर्थन हासिल था, जो उसे देश की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) की मदद से सहायता प्रदान कर रहा था.

पुलिस महानिरीक्षक गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि आरोपियों के पास से बरामद किए गए हथियारों की पाकिस्तान से ड्रोनों की मदद से तस्करी हुई थी. भुल्लर ने बताया कि आरोपियों की एक व्यक्ति की लक्षित हत्या करने की योजना थी जिससे राज्य में शांति भंग हो जाए.

आरोपियों की पहचान शकील अहमद, लवप्रीत सिंह, शरूप सिंह और निरवैर सिंह के रूप में हुई है. सभी गुरदासपुर के निवासी हैं. आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता, शस्त्र अधिनियम और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें :

Explainer: हमास को पूरी तरह तबाह करने के लिए क्या है इजरायल की सैन्य रणनीति?

Israel Hamas War: इज़राइल ने गाजा में 150 “गुप्‍त ठिकानों” पर किया हमला, हमास के कई आतंकी ढेर

“नए मोर्चों के लिए रहें तैयार…”, इजरायल का समर्थन करने पर अमेरिका को ईरान की धमकी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *