Teri Meri Doriyan Update Angad Sahiba Romance And New Twist After Exposing Seerat In Tmd Latest Episode – तेरी मेरी डोरियां में सीरत के ड्रामे के बाद अंगद-साहिबा की लाइफ में आएगा नया दुश्मन! प्रोमो देख फैंस बोले
नई दिल्ली:
तेरी मेरी डोरियां सीरियल स्टार प्लस के टॉप शोज की लिस्ट में शुमार हो गया है. वहीं अनुपमा- अनुज, सवि-ईशान और अभीरा अरमान के बाद साहिबा अंगद की जोड़ी को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं दोनों का शो में रोमांस देखने के लिए बेताब हैं. लेकिन बीते कुछ दिनों से सीरत के ड्रामे के कारण फैंस काफी निराश थे. लेकिन अब मेकर्स ने फैंस को खुश करने का रास्ता ढूंढ लिया है और एक नया प्रमो जारी कर दिया है, जिसमें अंगद और साहिबा की जिंदगी में आने वाले नए ट्विस्ट की झलक देखने को मिली है.
यह भी पढ़ें
तेरी मेरी डोरियां अपडेट
तेरी मेरी डोरियां सीरियल के महासप्ताह का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें अंगद और साहिबा की क्यूट नोकझोंक देखने को मिल रही है. क्लिप में अंगद कहता है कि वह उस जैसे हैंडसम लड़के से कैसे लड़ सकती है तो साहिबा कहती है कि वह अपनी खूबसूरत वाइफ को कैसे इग्नोर कर सकते हैं. इसी पर एक-दूसरे से पूछते हैं कि वह और क्या कर सकते हैं तो दोनों प्यार का नाम लेते हैं.
प्रोमो में आगे एक शॉकिंग ट्विस्ट आता है और अंगद बेड़ियों में जकड़ा हुआ दिखता है और पूछता है कि किसने ये किया. इस पर उसे साहिबा की आवाज सुनाई देती है, जो कहती है कि दुनिया उन्हें साथ देखना नहीं चाहती तो उसे वह यहां ले आई. हालांकि अंगद को लड़की का चेहरा नहीं दिखता. इस प्रोमो को देख फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं और जल्द अंगद और साहिबा की लव स्टोरी शुरु होने का इंतजार करते दिख रहे हैं.
गौरतलब है कि लेटेस्ट एपिसोड में सीरत का असली चेहरा पूरी बरार फैमिली के सामने आ गया है और अंगद ने सीरत को घर से बाहर करने का फैसला लिया है. इसके चलते सीरियल में आगे सीरत कौनसा कदम उठाएगी यह देखना दिलचस्प होगा.