News

Temple Vandalised in Jammu accused arjun sharma arrested by police suspicion of black magic


Jammu Temple Vandalised: जम्मू के बाहरी इलाके में एक गांव में एक मंदिर में तोड़फोड़ की गई, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस ने बताया कि घटना होने के कुछ घंटों के भीतर ही रविवार (7 जुलाई) को आरोपी को पकड़ लिया गया. अधिकारियों के अनुसार कुछ अज्ञात लोगों ने शनिवार (6 जुलाई) देर रात जम्मू के पास नगरोटा के नारायण खू इलाके में पूजा स्थल में तोड़फोड़ की, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.

काला जादू का था शक- आरोपी

पुलिस प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, “जम्मू और कश्मीर पुलिस ने जम्मू जिले में कल शाम नगरोटा में हुई धार्मिक स्थल की तोड़फोड़ और आगजनी के मामले को सफलतापूर्वक सुलझा लिया है. जांच के बाद इस कृत्य के लिए आरोपी अर्जुन शर्मा को को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी शख्स ने पुलिस को बताया कि उसने शनिवार को नगरोटा में स्थित मंदिर में आग लगाने की कोशिश की और गर्भगृह में तोड़फोड़ की. आरोपी के अनुसार उसने ऐसा इसलिये किया क्योंकि उसे संदेह था कि वहां काला जादू किया जा रहा है.

आरोपी ने मंदिर तोड़ने की बात कबूल की

इस क्षेत्र में मंदिर में तोड़फोड़ की यह दूसरी घटना है. जम्मू कश्मीर में शांति और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने की साजिश के तहत ऐसी घटनाओं को अंजाम देने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि पुलिस ने इस मामले ने किसी भी राजनीतिक लोगों के मिले होने की संभावनाओं से इंकार किया है.

जम्मू (ग्रामीण) एसपी बृजेश कुमार ने बताया, “हमने मुख्य आरोपी अर्जुन शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. उसने मंदिर में तोड़फोड़ करने की बात कबूल कर ली है.” पिछले हफ्ते रियासी जिले में एक मंदिर में तोड़फोड़ की गई थी, जिसके बाद लोगों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया था.

(इनपुट पीटीआई से भी)

ये भी पढ़ें :  Worli Hit and Run Case: नशे में था मिहिर, पिता और ड्राइवर हिरासत में, गर्लफ्रेंड से भी हो रही पूछताछ… मुंबई हिट एंड रन केस की बड़ी बातें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *