Telngana CM Revanth Reddy meets PM Modi discusses SLBC tunnel collapse pending projects
Revanth Reddy Meets PM Modi: तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने बुधवार (26 फरवरी, 2025) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने राज्य में लंबित अलग-अलग परियोजनाओं के लिए केंद्र से सहयोग मांगा. साथ ही उन्होंने हैदराबाद मेट्रो के दूसरे चरण को मंजूरी देने का आग्रह किया और कुछ अन्य विषयों पर बात की.
तेलंगाना सरकार के सूचना विभाग की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, रेवंत रेड्डी ने प्रधानमंत्री मोदी से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की. विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को दूसरे चरण की रेल परियोजना के बारे में जानकारी दी, जिसके तहत हैदराबाद में 76.4 किलोमीटर का मार्ग होगा.’’ मुख्यमंत्री ने 24,269 करोड़ की मेट्रो रेल परियोजना को तत्काल मंजूरी देने का आग्रह किया. इसके अलावा रेड्डी ने क्षेत्रीय रिंग रोड (आरआरआर) के दक्षिणी हिस्से और ‘सेमीकंडक्टर मिशन’ को मंजूरी देने का भी प्रधानमंत्री से आग्रह किया.
एक घंटे तक चली बैठक
लगभग एक घंटे तक चली बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को नागरकुरनूल जिले में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (एसएलबीसी) सुरंग में चल रहे बचाव अभियान के बारे में भी जानकारी दी. राज्य और केंद्र सरकार की कई एजेंसियां 22 फरवरी को सुरंग का एक हिस्सा ढह जाने के बाद फंसे आठ लोगों को बचाने के अभियान में लगी हुई हैं.
इससे पहले प्रधानमंत्री ने सुरंग हादसे के बाद 22 फरवरी को मुख्यमंत्री से फोन पर बात की थी. उन्होंने घटना के बारे में जानकारी ली और बचाव अभियान के लिए केंद्र की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.
तेलंगाना के बजट को लेकर भी की चर्चा
बुधवार की बैठक के दौरान सूचना प्रौद्योगिकी और उद्योग मंत्री डी. श्रीधर बाबू के साथ मौजूद रेवंत रेड्डी ने प्रधानमंत्री से 2025-26 के केंद्रीय बजट में तेलंगाना के लिए आवंटन की कमी की भी बात की. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी से राज्य में प्रस्तावित बुनियादी ढांचा और विकास परियोजनाओं को समर्थन देने का भी आग्रह किया.