Telangana Tunnel: तेलंगाना में टनल का एक हिस्सा ढहा, 30 मजदूरों के फंसे होने की आशंका
Telangana Tunnel: तेलंगाना में शनिवार (22 फरवरी) को एक सुरंग का एक हिस्सा ढह जाने से कम से कम 30 मजदूरों के फंसे होने की आशंका है. श्रीशैलम बांध के पीछे स्थित सुरंग का एक हिस्सा ढह गया. यह नगरकुर्नूल जिले में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक नहर (एसएलबीसी) के निर्माणाधीन खंड पर स्थित है. कंपनी ने जांच के लिए एक टीम को अंदर भेजा है. वहीं इस घटना पर मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने दुख जताया है. उन्होंने अधिकारियों को हेलीकॉप्टर से दुर्घटनास्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया है. एक आधिकारिक बयान के मुताबिक रिपोर्ट के मुताबिक सुरंग के 14 किलोमीटर अंदर बाईं ओर स्थित छत तीन मीटर तक ढह गई है.
सुरंग ढहने के घटना पर सीएमओ ने कहा, “सुरंग ढहने और कई लोगों के घायल होने की सूचना मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने तुरंत अधिकारियों को सतर्क किया. उन्होंने जिला कलेक्टर, एसपी, अग्निशमन विभाग, हाइड्रा और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने और राहत उपाय प्रदान करने का आदेश दिया.
Nagarkurnool, Telangana | CM Revanth Reddy expressed condolences over a mishap at the SLBC tunnel. CM alerted the officials soon after receiving information about the collapse of the roof at the tunnel and that some people were injured in the incident. The CM ordered District…
— ANI (@ANI) February 22, 2025
खबर अपडेट की जा रही है…