Telangana Minister Ponguleti Srinivas Reddy scolds Karimnagar Collector publicly Video
Telangana Minister: तेलंगाना के राजस्व मंत्री पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पोंगुलेटी एक महिला IAS अफसर को फटकार लगाते हुए नजर आ रहे हैं. कार्यक्रम के बीचोबीच कई लोगों के सामने वह IAS अफसर पर गुस्सा निकालते हुए दिखाई दे रहे हैं.
यह वीडियो शुक्रवार (25 जनवरी) को तेलंगाना के करीमनगर में आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान का है. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर भी आए थे. वह कुछ विकास परियोजनाओं के उद्धाटन के सिलेसिले में तेलंगाना आए थे. इस दौरान मंत्री पोंगुलेटी ने कार्यक्रम के दौरान प्रोटोकॉल के उल्लंघन को लेकर अपना आपा खो दिया. उन्होंने जनता, नेता और अधिकारियों के सामने ही करीमनगर की जिला कलेक्टर पामेला सतपति को लताड़ लगा दी.
वीडियो में पोंगुलेटी कहते हुए नजर आ रहे हैं, ‘तुम क्या कर रही हो? क्या तुम्हारे पास कॉमन सेंस नहीं है?’ महिला कलेक्टर ने इसके बाद मंत्री के सामने स्थिति स्पष्ट करने का प्रयास किया लेकिन मंत्री की नाराजगी कम नहीं हुई. वह कुछ देर तक कलेक्टर को सुनाते रहे.
BRS नेता के. कविता ने मंत्री के व्यवहार को बताया शर्मनाक
सोशल मीडिया पर यह वीडियो ट्रेंड कर रहा है. यूजर्स राजस्व मंत्री के इस बर्ताव की आलोचना कर रहे हैं. बीआरएस नेता के. कविता ने भी इस वीडियो पर तेलंगाना मंत्री का घेराव किया है. उन्होंने पोंगुलेटी के आचरण को शर्मनाक और अस्वीकार्य करार दिया है.
Absolutely shameful and unacceptable! Telangana Revenue Minister Sri Ponguleti Srinivas Reddy, publicly humiliating Karimnagar Collector is not just an insult to her but to the entire ethos of governance.
Misogyny and arrogance have no place in public office. Such actions are… pic.twitter.com/SQx9TzvtFc
— Kavitha Kalvakuntla (@RaoKavitha) January 25, 2025
यह भी पढ़ें…