News

Telangana Government Ramadan Leave for Muslim Employees Religious Harmony ann | Telangana Government: मौलाना इसहाक गोरा बोले


Muslim Employees: तेलंगाना सरकार ने रमजान के दौरान मुस्लिम सरकारी कर्मचारियों को एक घंटे पहले छुट्टी देने का फैसला किया है. इस फैसले का पूरे देश में स्वागत किया जा रहा है. मुस्लिम समाज और प्रमुख उलेमाओं ने इस फैसले की सराहना की है.

रमजान इस्लाम धर्म का सबसे पवित्र महीना माना जाता है, जिसमें मुस्लिम समुदाय सूर्योदय से सूर्यास्त तक रोजा रखते हैं. इस दौरान रोजेदार बिना कुछ खाए-पिए इबादत करते हैं. ऐसे में सरकार की ओर से दी गई यह एक घंटे की छुट्टी रोजेदारों के लिए बहुत राहत देने वाली होगी जिससे वे आराम से घर जाकर इफ्तार कर सकेंगे और नमाज अदा कर पाएंगे.

अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए ये पहल

प्रसिद्ध देवबंदी उलेमा मौलाना कारी इसहाक गोरा ने इस कदम की सराहना करते हुए तेलंगाना सरकार का आभार जताया. उन्होंने कहा कि ये फैसला मुस्लिम कर्मचारियों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा. साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत के बाकी राज्य भी इस तरह की पहल करेंगे जिससे देश में धार्मिक सौहार्द को और मजबूती मिलेगी.

मुस्लिम समाज ने सरकार के फैसले का किया स्वागत

उलेमाओं और मुस्लिम समाज का मानना है कि तेलंगाना सरकार का ये फैसला प्रशासन की संवेदनशीलता और धार्मिक विविधता के प्रति सम्मान को दर्शाता है. यह फैसला भारतीय संविधान में निहित धर्मनिरपेक्षता और समानता के सिद्धांत को भी मजबूती प्रदान करता है.

मौलाना इसहाक गोरा की अपील – सभी राज्यों में हो ऐसी सुविधा

मुस्लिम समाज के लोगों ने भी इस फैसले का गर्मजोशी से स्वागत किया है. उनका मानना है कि सरकार की ओर से धार्मिक भावनाओं का सम्मान किया जाना एक सकारात्मक पहल है. इससे अलग-अलग समुदायों के बीच आपसी समझ और भाईचारा भी मजबूत होगा. अंत में मौलाना कारी इसहाक गोरा ने भारत की सभी राज्य सरकारों से अपील की कि वे भी रमजान के दौरान मुस्लिम कर्मचारियों के लिए इसी तरह की सहूलियतें प्रदान करें.

ये भी पढ़ें: Delhi Assembly Election Result 2025: ‘और लड़ो’, दिल्ली चुनावों के रुझान पर ‘इंडिया’ को लेकर उमर अब्दुल्ला ने केजरीवाल-राहुल गांधी पर निकाली भड़ास





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *