Telangana : Gold, Cash, Liquor, Freebies Worth Rs 490 Crore Seized – तेलंगाना में 490 करोड़ रुपये मूल्य का सोना, नकदी, शराब, ‘मुफ्त उपहार’ जब्त

एजेंसियों ने 490.6 करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत की नकदी व वस्तुएं जब्त कीं. (फाइल)
खास बातें
- 490 करोड़ रुपये के मूल्य की नकदी, सोना, शराब और अन्य चीजें जब्त की
- तेलंगाना में कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने 9 अक्टूबर के बाद यह जब्ती की
- तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए 30 नवंबर को मतदान होना है
हैदराबाद:
तेलंगाना (Telangana) में कानून प्रवर्तक एजेंसियों ने नौ अक्टूबर को आचार संहिता लागू होने के बाद से रविवार तक 490 करोड़ रुपये के मूल्य की नकदी, सोना, शराब और अन्य चीजें जब्त की.