News

Telangana Election State Congress Chief Revanth Reddy Claimed That KCR Cannot Win Election Without Use Of Cash And Liq


Telangana Election Congress On KCR: तेलंगाना समेत देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है. अब कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) की चुनाव में धन बल और शराब के इस्तेमाल के बगैर चुनाव जीतने की क्षमता नहीं है. कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव पर निशाना साधते हुए दावा किया है कि उनमें मतदाताओं को लुभाने के लिए नकदी (कैश) या शराब का उपयोग किए बिना चुनाव का सामना करने की हिम्मत नहीं है.

मंगलवार (17 अक्टूबर) तेलंगाना शहीद स्मारक पर नाटकीय दृश्य देखने को मिला, जब राज्य कांग्रेस प्रमुख रेवंत रेड्डी को हिरासत में ले लिया गया. इसकी वजह थी की रेड्डी ने मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को स्मारक पर जाकर उनके साथ यह शपथ लेने की चुनौती दी थी कि चुनाव में उनकी पार्टी कैश या शराब का उपयोग (मतदाताओं को लुभाने के लिए) नहीं करेगी.

कांग्रेस ने दी कैश नहीं बांटने की कसम खाने की चुनौती

रेड्डी ने सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के प्रमुख केसीआर को चुनौती दी, क्योंकि इसके नेताओं ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस मतदाताओं के बीच नकदी, शराब और अन्य उपहार बांट रही है. प्रदेश कांग्रेस प्रमुख और उनके समर्थक मंगलवार दोपहर स्मारक पहुंचे. जैसे ही उन्होंने अंदर घुसने की कोशिश की, पुलिस ने एहतियातन हिरासत में ले लिया. हालांकि कुछ ही समय बाद उन्हें रिहा कर दिया गया. इसके बाद माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट में रेड्डी ने कहा कि केसीआर में पैसा या शराब बांटे बिना वोट मांगने की हिम्मत नहीं है.

कांग्रेस पर 1500 करोड़ रुपये भेजने का आरोप
इससे पहले, बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष और केसीआर के बेटे केटी रामा राव और मुख्यमंत्री के भतीजे टी हरीश राव ने आरोप लगाया था कि कर्नाटक कांग्रेस पार्टी सूबे में जीत सुनिश्चित करने के लिए 1,500 करोड़ रुपये भेज रही है.

130 करोड़ रुपये के नकदी और सामान बरामद
दरअसल राज्य में चुनाव की घोषणा हो जाने के बाद मतदान से पहले बेहिसाब नकदी और शराब की बड़े पैमाने पर बरामदगी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हुआ है. आदर्श आचार संहिता लागू होने के महज आठ दिनों में 130 करोड़  रुपये की नकदी समेत अन्य चीजें बरामदगी की जा चुकी है.  2018 के चुनावों में आठ दिनों के अंदर 103 करोड़ के सामान और कैश बरामद हुए थे.

चुनाव आयोग ने कहा कि अब तक 71 करोड़ रुपये से अधिक नकद, 7.75 करोड़ रुपये की शराब, 4.58 करोड़ रुपये का गांजा, 40 करोड़ रुपये से अधिक के आभूषण और 6.29 करोड़ रुपये के लैपटॉप, कुकर, साड़ी, सिलाई मशीन जैसी अन्य चीजें बरामद की गई हैं.

 ये भी पढ़ें : Telangana Election 2023: अगर केसीआर और रामाराव मरते हैं तो मैं लाखों दूंगा…, जानिए क्यों बीजेपी सांसद ने कही ये बड़ी बात



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *