News

Telangana Election Result 7 AIMIM Candidates Won Including Akbaruddin Owaisi In Assembly Election


Telangana AIMIM Candidate Win: तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलता नजर आ रहा है. राज्य में AIMIM पार्टी ने 9 सीटों पर चुनाव लड़ते हुए 7 सीटों पर जीत दर्ज की है. सांसद असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने भी चंद्रयानगुट्टा विधानसभा से जीत दर्ज की. चंद्रयानगुट्टा सीट से बीआरएस ने भी अपना उम्मीदवार मैदान में उतारा था. 

चंद्रयानगुट्टा सीट पर 23 राउंड की गिनती पूरी कर ली गई है. इस सीट पर अकबरुद्दीन ओवैसी को 99,545 वोट मिले हैं. वहीं दूसरे नंबर पर रहने वाले बीआरएस कैंडिडेट मुप्पी सीतारम रेड्डी ने 18,116 वोट हासिल किया. वहीं, इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार कौड़ी महेंदर को 16,414 वोट मिले. 

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी से जीते कैंडिडेट

  • अकबरुद्दीन ओवैसी- चंद्रयानगुट्टा विधानसभा सीट
  • जफर हुसैन मेराज- याकूतपुरा विधानसभा सीट
  • माजिद हुसैन- नामपल्ली विधानसभा सीट
  • कौसर मोहिउद्दीन- कारवां विधानसभा सीट
  • अहमद बिन अब्दुल्ला बलाला- मालकपेट विधानसभा सीट
  • मोहम्मद मुबीन- बहादुरपुरा विधानसभा सीट
  • मीर जुल्फेकार अली- चारमीनर विधानसभा सीट

तेलंगाना में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी
तेलंगाना विधानसभा चुनाव के रिजल्ट की बात करें तो यहां कांग्रेस 64 सीट के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. वहीं, बीआरएस 39 सीट तो बीजेपी 8 सीटों पर जीत हास्ल कर सकती है. पिछली दो बार जीत हासिल करने वाले सीएम केसीआर इस बार हैट्रिक नहीं लगा पाएंगे. तेलंगाना चुनाव में सबसे बड़ा उलटफेर कामारेड्डी सीट पर हुआ, जहां बीजेपी उम्मीदवार कटिपल्ली वेंकट रमण रेड्डी ने सीएम केसीआर और तेलंगाना कांग्रेस के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी को हरा दिया. 

बीआरएस ने कांग्रेस को बधाई दी
तेलंगाना में कांग्रेस को बहुमत मिलने पर बीआरएस नेता और बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव ने कांग्रेस को बधाई दी. उन्होंने कहा, दुर्भाग्य से परिणाम वह नहीं है जो हम चाहते थे. दो बार हमें आशीर्वाद और मौका देने के लिए मैं तेलंगाना के लोगों का आभारी हूं. वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बड़े नेताओं ने भी तेलंगाना में अपने कार्यकर्ताओं का धन्यावाद कहा.

ये भी पढ़ें: MP, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बड़ी जीत के बाद पीएम मोदी का कांग्रेस पर वार, ‘समाज को जातियों में बांटने की खूब कोशिश हुई, लेकिन…’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *