Telangana Earthquake: तेलंगाना में भूकंप के तेज झटके, महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ में भी कांपी धरती, घरों से बाहर भागे लोग
<p style="text-align: justify;">तेलंगाना में बुधवार (4 दिसंबर 2024 की) सुबह-सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. तेलंगाना में बुधवार (4 दिसंबर 2024 की) सुबह-सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक तेलंगाना के मुलुगु जिले में 5.3 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके झटके हैदराबाद में भी महसूस किए गए. भूकंप सुबह 7:27 बजे आया. इसका केंद्र जमीन से 40 किलोमीटर गहराई में था.</p>
<p style="text-align: justify;">भूकंप के इस झटके को महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में भी महसूस किया गया. भूकंप के इस तेज झटके से किसी के हताहत होने या किसी बड़े नुकसान की फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है. अधिकारी स्थिति का आकलन कर रहे हैं, जबकि विशेषज्ञों ने स्थानीय लोगों को भूकंप के दौरान सतर्क रहने और भीड़भाड़ वाली या असुरक्षित इमारतों से दूर रहने की सलाह दी है.</p>
Source link