Telangana CM Suffers From Secondary Infection, Should Be Ok Soon, Says Son Rama Rao – तेलंगाना के मुख्यमंत्री को ‘सेकेंड्री इंफेक्शन’, जल्द ठीक होने की उम्मीद: मंत्री के. टी. रामाराव

तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर के सीने में संक्रमण बताया जा रहा है. (फाइल)
हैदराबाद:
बुखार से पीड़ित तेलंगाना (Telangana) के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (CM K Chandrasekhar Rao) को ‘सेकेंड्री इंफेक्शन’ हो गया है और उनके कुछ दिन में ठीक होने की उम्मीद है. राव के बेटे और मंत्री के.टी. रामाराव ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. ‘सेकेंड्री इंफेक्शन’ किसी एक संक्रमण के इलाज के दौरान होने वाले दूसरे संक्रमण को कहा जाता है.