News

Telangana Assembly Election 2023 Smallest And Biggest Constituencies In Telangana In Terms Of Voters In 2018 And Election Result


Telangana Election 2023 Date: तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 30 नवंबर को है. चुनाव परिणाम तीन दिसंबर को आएंगे. 119 सदस्यों वाली तेलंगाना विधानसभा में अभी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के पास बहुमत है और के. चंद्रशेखर राव यहां के मुख्यमंत्री हैं. तेलंगाना राज्य के गठन के बाद से ही बीआरएस लगातार दो बार सत्ता तक पहुंच चुकी है.

इस बार कांग्रेस का दावा है कि वह बीआरएस को हराकर राज्य की कमान संभालेगी. इन सबसे अलग बीजेपी भी अपनी जीत का दावा कर रही है. यहां हम इस चुनाव के नतीजों से अलग पिछले चुनाव परिणाम पर बात करेंगे और बताएंगे कि यहां सबसे कम वोटर वाली विधानसभा सीट पर वोटिंग प्रतिशत क्या रहा था और सबसे अधिक वोटर वाले निर्वाचन क्षेत्र में मतदान प्रतिशत कैसा था.

सबसे बड़े विधानसभा क्षेत्र से TRS ने मारी थी बाजी   

यहां 2018 में हुए विधानसभा चुनाव पर नजर डालें तो कुथबुल्लापुर विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा वोटर थे, जबकि भद्राचलम में सबसे कम मतदाता थे. रंगारेड्डी जिले में पड़ने वाले कुथबुल्लापुर निर्वाचन क्षेत्र में 2018 के चुनावों में कुल 5 लाख 23 हजार 241 मतदाता थे. इस सीट पर कड़ा मुकाबला था. तब तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के प्रत्याशी केपी विवेकानन्द यहां से जीते थे. इस सीट पर 2018 में 54.7 प्रतिशत मतदान हुआ था.

सबसे कम मतदाता वाली सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी रहे थे विजयी

खम्मम जिले में स्थित भद्राचलम विधानसभा सीट की तेलंगाना में काफी चर्चा होती है. यहां मतदाताओं की संख्या करीब 1 लाख 24 हजार 158 है. अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए रिजर्व यह सीट कुथबुल्लापुर से बिल्कुल अलग है. बेशक यह सीट वोटर के लिहाज से सबसे छोटी है, लेकिन यहां के लोग वोटिंग में पीछे नहीं रहते हैं. 2018 में जितना प्रतिशत मतदान हुआ था वह हैरान करने वाला है. 2018 में भद्राचलम में 87.3 प्रतिशत मतदान हुआ था. इसे लेकर खूब चर्चा हुई थी. इस सीट से तब कांग्रेस के उम्मीदवार पोडेम वीरैया ने जीत हासिल की थी.

ये भी पढ़ें

हैदराबाद पुलिस ने अकबरुद्दीन औवेसी को भेजा नोटिस, कहा- ‘आपके दावे झूठे, पेश करो सबूत’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *