Telangana Assembly Election 2023 Aimim Chief Asaduddin Owaisi Appeal Voters To Cast Vote
Telangana Assembly Election 2023 News: तेलंगाना में आज (30 नवंबर) हो रहे मतदान में आम लोगों के साथ-साथ सेलिबब्रिटी और बड़े-बड़े नेता भी शामिल हो रहे हैं. इसी कड़ी में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने भी एक पोलिंग बूथ पर जाकर परिवार के साथ मतदान किया.
हैदराबाद में वोट डालने के बाद ओवैसी ने मीडिया से भी बातचीत की. उन्होंने कहा, “मैं हैदराबाद और तेलगांना के तमाम लोगों से अपील करता हूं की आप अपने वोट का इस्तेमाल जरूर कीजिए. तेलगांना के गंगा जमुनी तहजीब को मजबूत कीजिए. घर से निकलिए और अपना वोट डालिए. हर वह शख्स जिसका नाम वोटर लिस्ट में है, वे मतदान करें.” उन्होंने आगे कहा, “अगर लोकतंत्र को मजबूत करना है तो वोट डालिए.”
रेवंत रेड्डी के बयान पर ली चुटकी
एबीपी न्यूज से बातचीत में ओवैसी ने कहा कि, “मुझे यकीन है कि हम अपनी मौजूदा सातों सीटों को बचाएंगे साथ ही दो और विधानसभा सीट पर हम जीत दर्ज करेंगे.” रेवंत रेड्डी के 9 तारीख को शपथ ग्रहण करने के ऐलान पर ओवैसी ने कहा, “कुछ न कुछ तो बोलना पड़ेगा तो कुछ बोल रहे हैं रेवंत. राहुल गांधी के पास कोई मुद्दा नहीं था. उनकी बहन के लिए, उनकी पार्टी के लिए, बीजेपी के लिए और आरएसएस के लिए मैं मुद्दा हूं.”
‘अगला चैलेंज 2024 का लोकसभा चुनाव’
चुनाव में फेक वीडियोज के इस्तेमाल पर ओवैसी ने कहा कि, “ये किसी के लिए भी अच्छा नहीं है.” जब उनसे 2024 के लोकसभा चुनाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि “इस इलेक्शन के बाद नेक्सट चैलेंज होगा 2024 का चुनाव, जो मोमेंटम है, वो बरकरार रहेगा. उस वक्त रमजान का पाक महीना भी रहेगा.”
‘गारंटी की बात कर पैसे भी दे रहे हैं’
तेलंगाना चुनाव में पैसे की बरसात होने के बारे में जब ओवैसी से एबीपी न्यूज ने सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, “पड़ोसी राज्य से बहुत पैसा आया है. बहुत पैसा पकड़ा भी गया है. यह अफसोसनाक बात है. ऐसा लग रहा है कि गारंटी की बात कर रहे हैं और पैसे भी दे रहे हैं”.
9 सीटों पर एआईएमआईएम लड़ रही चुनाव
बता दें कि तेलंगाना में विधानसभा की 119 सीटें हैं. इस बार यहां भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है. बीजेपी भी अपनी जीत का दावा कर रही है. एआईएमआईएम बीआरएस के साथ मिलकर हैदराबाद और उसके आसपास की सिर्फ 9 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में ओवैसी के नेतृत्व वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने आठ सीटों पर चुनाव लड़ा था. इसमें से सात सीट पर पार्टी को जीत मिली थी.
#WATCH | After casting his vote in Hyderabad, AIMIM MP Asaduddin Owaisi says “I urge the people of Telangana to exercise their right to vote to strengthen democracy….It is very important that those living in urban areas vote, not think of this day as a holiday. If you vote, the… pic.twitter.com/FuITrdychO
— ANI (@ANI) November 30, 2023
ये हैं AIMIM के सात विधायक
मलाकपट से अहमद बिन अब्दुल्ला बालाला, नमपाली से जाफर हुसैन, करवन से कौसर मोहियुद्दीन, चारमिनार से मुमताज अहमद खान, चन्द्रयंगगुता से अकबरुद्दीन ओवैसी, येकुटपुरा से सैयद अहमद पाशा क्वाद्री व बहादुरपुरा से मोहम्मद मोजाम खान.
इन जिलों में है ओवैसी की पार्टी का दबदबा
तेलंगाना विधानसभा में एआईएमआईएम के अभी सात विधायक हैं. पार्टी का हैदराबाद से लेकर आदिलाबाद तक कई सीटों पर दबदबा है. हैदराबाद और आदिलाबाद के अलावा रंगारेड्डी, निर्मल, निजामाबाद, जहीराबाद, विकाराबाद और सेलिनापल्ली भी लंबे समय से एआईएमआईएम के गढ़ रहे हैं. इन जिलों में ओवैसी की पार्टी के आगे कोई भी नहीं टिकता. इसके अलावा तेलंगाना के लगभग हर निकाय में AIMIM के पार्षद हैं.
ये भी पढ़ें