Telangana Assembly Election 2023 AIMIM Chief Alleged Narendra Modi Became Prime Minister Of Country Twice Because Of Congress
Telangana Assembly Election 2023: तेलंगाना विधानसभा चुनाव में जुबली हिल्स सीट पर चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस की वजह से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं. अगर कांग्रेस चाहती तो वो दो बार प्रधानमंत्री नहीं बनते. हमने पीएम को तेलंगाना में रोके रखा है, उनको जीतने नहीं दिया है. यहां पर हम पूरी तरह से मजबूत है.
कांग्रेस आरोपों का जवाब देते हुए AIMIM अध्यक्ष ने कहा कि हम जहाँ जहां-जहां पर मजबूत स्थिति में हैं, कांग्रेस ने वहां पर अपने उम्मीदवार क्यों उतारे हैं. उन्होंने कहा कि इसका साफ मतलब है कि इससे बीजेपी को फायदा होता है और बीजेपी सीट जीत जाती है. ओवैसी ने यह भी कहा कि अगर कांग्रेस वहां अपने उम्मीदवार नहीं उतारती तो बीजेपी जीत नहीं पाती.
अजहरुद्दीन पर ओवैसी ने लगाए संगीन आरोप
ओवैसी ने जुबली हिल्स से कांग्रेस टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे पूर्व क्रिकेटर और पूर्व सांसद अजहरुद्दीन को लेकर भी कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के उम्मीदवारों पर चार-चार पैसे खाने और पैसों के गबन का आरोप है.
‘कांग्रेस ने 2014 में नहीं दी थी अजहरुद्दीन को टिकट’
अजहरुद्दीन यूपी की मुरादाबाद लोकसभा सीट से 2009 से 2014 तक सांसद रहे लेकिन वहां पर कुछ नहीं किया. 2014 में टिकट नहीं दिया तो वहां से बीजेपी जीत गई. उन्होंने आरोप लगाया कि अजहरुद्दीन को 2014 में टिकट नहीं दी तो उनको राजस्थान के सवाई माधोपुर टोंक की संसदीय सीट पर टिकट दी, वहां पर 4 लाख वोट मिले जहां पर मुड़कर नहीं देखा.
‘हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने दर्ज करवाई थीं चार एफआईआर’
हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से 4 एफआईआर दर्ज करवाई गई. नेटफिलिक्स पर एक फिल्म का जिक्र करते हुए कहा कि सीबीआई के डॉयरेक्टर ने यह आरोप लगाया है. अगर गलत था तो मानहानि का केस क्यूं नहीं दायर किया गया. अजहरुद्दीन पर मैच फिक्सिंग का आरोप है.
‘सोच समझ वोट करेंगे तेलंगाना के मतदाता’
उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस हमारे खिलाफ उम्मीदवारों को खड़ा करती है लेकिन कांग्रेस को यह नहीं भूलना चाहिए कि यह मजलिस का इलाका है. यहां से हमेशा मजलिस के उम्मीदवार जीतते आए हैं. मेरा तेलंगाना के नागरिकों से अपील है कि सोच समझ के वोट दें क्यूंकि तेलंगाना को विकास की जरुरत है.
यह भी पढ़ें: ‘तेलंगाना की सत्ता में आने पर मुस्लिम आरक्षण खत्म करेगी BJP’, चुनावी रैली में बोले अमित शाह