News

Telangana Assembly Eelction 2023 Smriti Irani Says Any Vote For Congress Is Vote For BRS | Telangana Eelction 2023: स्‍मृत‍ि ईरानी का कांग्रेस पर न‍िशाना, कहा


Telangana Election Smriti Irani Speech: आगामी 30 नवंबर को तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने जा रहा है. चुनाव को लेकर सभी राजनितिक दलों के द‍िग्‍गज नेता चुनावी मैदान में उतर गए हैं. कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रही हैं और बीआरएस (BRS) को एक दूसरे की ‘बी’ टीम बताकर वोटों में सेंध लगाने की कोश‍िश कर रही हैं.

राहुल गांधी के बीजेपी-बीआरएस पर हमलावर होने के बाद अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी  (Smriti Irani) ने कांग्रेस और केसीआर की पार्टी पर निशाना साधा है. 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आरोप लगाते हुए कहा, “अगर आप कांग्रेस को कोई वोट देते हैं तो यह समझ‍िए कि यह सीधा भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के लिए होगा क्‍यों‍कि न‍िर्वाच‍ित होने पर कांग्रेस के विधायक चुनाव के बाद केसीआर की पार्टी में चले जाएंगे. केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस और भ्रष्टाचार को एक ही सिक्के के दो पहलू बताया. 

 

‘राहुल को अमेठी- वायनाड से भगाया, बीआरएस को तेलंगाना से भगाएंगे’ 
उन्‍होंने जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोला. उन्‍होंने कहा क‍ि बीजेपी ने जैसे राहुल गांधी को उत्‍तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट और फिर केरल के वायनाड से भगाया, वैसे ही अब तेलंगाना से बीआरएस को भगाना है. 

‘KCR ने कालेश्‍वर प्रोजेक्‍ट की राश‍ि बढ़ाकर की एक लाख करोड़’ 
स्‍मृति ईरानी ने कालेश्वरम प्रोजेक्‍ट (Kaleshwaram project) में कथ‍ित भ्रष्‍टाचार को लेकर कहा कि केसीआर सरकार ने इसकी लागत को 40,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 1 लाख करोड़ रुपये कर द‍िया. उन्‍होंने आरोप लगाए क‍ि सरकार अनुमानित जमीन के 60 फीसदी हिस्‍से को भी सिंचित नहीं कर पाई है. 

‘सर्व‍िस कम‍ीशन बेरोजगारों को रोजगार देने में नाकाम’ 
केंद्रीय मंत्री ने तेलंगाना में बेरोजगारी को लेकर भी कई सवाल खड़े किए. उन्‍होंने कहा कि राज्‍य का सर्व‍िस कमीशन बेरोजगारों की भर्ती करने में नाकाम रहा है, लेक‍िन द‍िलचस्‍प बात यह है क‍ि केसीआर का पूरा पर‍िवार काम में लगा हुआ है.  

क्‍या है कालेश्वरम लिफ्ट सिंचाई प्रोजेक्‍ट?
बता दें तेलंगाना के गोदावरी नदी पर कालेश्वरम लिफ्ट सिंचाई प्रोजेक्‍ट एक मल्‍टी-परपज इरीगेशन प्रोजेक्‍ट है. यह प्रोजेक्‍ट राज्‍य के 13 जिलों में करीब 18.26 लाख एकड़ भूमि की सिंचाई के उद्देश्य से बनाया गया. इसके अलावा इसका खास मकसद हैदराबाद और सिकंदराबाद को पीने का पानी भी उपलब्ध कराना भी है. 

यह भी पढ़ें: Telangana Election 2023: तेलंगाना में बीजेपी का टारगेट सिर्फ 25-30 सीटें! जानिए चुनाव से ठीक पहले पार्टी ने क्यों बदला अपना प्लान





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *