Telangana Assembly CM Revanth Reddy And Akbaruddin Owaisi War Of Words AIMIM Congress
Andhra Pradesh Assembly Debate: तेलंगाना विधानसभा में गुरुवार (21 दिसंबर) को मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी और एआईएमआईएम के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी के बीच जबरदस्त जुबानी जंग देखने को मिली. ओवैसी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस मुसलमानों की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है. इस पर सीएम रेड्डी का पारा चढ़ गया और उन्होंने ओवैसी को करारा जवाब दिया.
दरअसल, एनर्जी सेक्टर पर विधानसभा में बहस चल रही थी. एआईएमआईएम नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने पुराने शहर में बिजली क्षेत्र से संबंधित लंबित कार्यों का मुद्द उठाया, तो कांग्रेस विधायक सत्यनारायण ने उनसे पूछा, “वह 10 वर्षों से क्या कर रहे थे जब सत्ता में उनकी मित्र पार्टी बीआरएस थी.” इससे नाराज होकर ओवैसी ने कुछ टिप्पणियां कीं, जिसका सत्ता पक्ष ने कड़ा विरोध किया. ओवैसी ने कहा, “क्या आपको लगता है कि 10 साल बाद सत्ता मिलने के बाद आप हमें डरा सकते हैं? हम डरने वालों में से नहीं हैं. हम लड़े और लड़ते रहेंगे.”
‘मैं 5 बार जेल गया, फिर जाने को तैयार हूं’
अकबरुद्दीन ओवैसी ने बहस के दौरान कहा कि, “संयुक्त आंध्र प्रदेश के अंतिम मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी ने मुझे जेल भेजा था. मैं पांच बार जेल गया और अगर फिर से जाना पड़ा तो जाऊंगा. यदि आप टकराव चाहते हैं तो हम इसके लिए तैयार हैं.”
जुबली हिल्स से प्रत्याशी उतारने को लेकर भी किया हमला
इस पर मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने हस्तक्षेप किया और औवेसी से कहा कि, “एआईएमआईएम मुसलमानों का प्रतिनिधि होने का दावा नहीं कर सकती. उन्होंने पूछा कि क्या एआईएमआईएम वास्तव में मुसलमानों की ओर से बोल रही है, पार्टी को यह बताना चाहिए कि उसने जुबली हिल्स सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को हराने के लिए इस निर्वाचन क्षेत्र में एक मुस्लिम उम्मीदवार को क्यों उतारा था.” उन्होंने 10 साल के “कुशासन” के बावजूद बीआरएस का बचाव करने के लिए भी ओवैसी की आलोचना की.
‘कांग्रेस अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध’
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि, “कांग्रेस सरकार अल्पसंख्यकों के कल्याण और प्रगति के लिए प्रतिबद्ध है. कांग्रेस ने अल्पसंख्यकों के लोगों को मुख्यमंत्रियों और राष्ट्रपति के पदों पर नियुक्त किया. अल्पसंख्यक कल्याण के लिए कांग्रेस को किसी से सीखने की जरूरत नहीं है.” इस गरमागरम बहस के दौरान ओवैसी ने कहा कि “रेवंत का राजनीतिक करियर एबीवीपी से शुरू हुआ है. वह टीआरएस, भाजपा, कांग्रेस और आरएसएस के साथ रहे हैं. हर जगह रहने के अनुभव के साथ, उन्हें परिपक्व होना चाहिए.”
AIMIM को दिलाई एन. भास्कर राव के समर्थन की याद
इस पर मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा कि “अगर वह एआईएमआईएम के बारे में बोलना शुरू करेंगे तो उन्हें मुश्किल होगी. उन्होंने याद दिलाया कि कैसे एआईएमआईएम ने एनटी रामा राव के नेतृत्व वाली टीडीपी सरकार को गिराने के लिए एन. भास्कर राव का समर्थन किया था.”
ये भी पढ़ें