News

Tejaswi Yadav Prashant Kishor and now Congress leader Pawan Khera targeted Nitish Kumar said Bihar in hands of unwell


बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वास्थ्य विपक्षी दलों के लिए मुख्य मुद्दा बन गया है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर लगातार सीएम नीतीश के स्वास्थ्य पर निशाना साध रहे हैं. वहीं, इस कड़ी में अब कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भी नीतीश कुमार को लेकर बयान दिया है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने रविवार (23 मार्च, 2025) को पटना में दावा किया कि नीतीश कुमार अस्वस्थ हैं. दरअसल विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए मैदान में उतर रही है. पवन खेड़ा ने कहा, ‘बिहार में बहुत उथल-पुथल है और यह स्पष्ट है कि जब इतनी अशांति होती है, तो लोग बदलाव चाहते हैं. बिहार अब बदलाव के लिए कांग्रेस की ओर बड़ी उम्मीद से देख रहा है’.

‘नीतीश कुमार के स्वास्थ्य और बिहार की स्थिति खराब’
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, ‘मुख्यमंत्री का स्वास्थ्य चिंता का विषय है. उनके बेहतर स्वास्थ्य की हम कामना करते हैं. नीतीश कुमार के स्वास्थ्य और बिहार की जो स्थिति है उसे देखते हुए चिंता बढ़ जाती है. अस्वस्थ मुख्यमंत्री के हाथों में बिहार कितना सुरक्षित है यह एक गंभीर सवाल है’.

बिहार में पलायन के मुद्दे पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि यह एक ऐसा मुद्दा है, जिससे बिहार के स्वाभिमान को चोट पहुंची है. नौकरी की तलाश में बिहार के लोगों को पलायन करना पड़ता है. बिहार के पास संसाधन है, जिसके दम पर बिहार के लोग यहां पर रहकर काम कर सकते हैं. इसके अलावा दूसरे प्रदेश के लोगों को भी यहां पर नौकरी दी जा सकती है.
 
‘सरकार बदलो-बिहार बदलो’ का दिया नारा
कांग्रेस नेता ने कहा कि बिहार सत्याग्रह और क्रांतियों का जनक है लेकिन आज बिहार के लोग पलायन के लिए मजबूर हो गए हैं. यहां के नौजवानों में हुनर की कोई कमी नहीं है पर उनके हुनर का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा. सीएजी की रिपोर्ट में बताया गया कि बिहार के बच्चों में कुपोषण बढ़ता जा रहा है. बिहार हमेशा देश को दिशा दिखाता है, इस बार भी दिशा दिखा सकता था, लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री के कारण वो चूक गया. अब बिहार को बदलना है, तो बिहार की सरकार को बदलना है. ‘सरकार बदलो-बिहार बदलो’ ये नारा हम यहां से दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

‘मणिपुर में चुनौतियों पर काबू पाया जा सकता है, अगर…’ बोले सुप्रीम कोर्ट के जज कोटिश्वर सिंह



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *