Tejashwi Yadav Will Inaugurate The World Famous Sonpur Mela On Saturday
पटना: विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले (Sonpur Mela) का उद्घाटन शनिवार को उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) करेंगे. यह मेला 26 दिसंबर तक चलेगा. उद्घाटन के दिन ‘ससुराल गेंदा फूल’ फेम बॉलीवुड गायिका श्रद्धा पंडित की टीम सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी. इसके साथ संपूर्ण मेला अवधि में सांस्कृतिक पंडाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे.
सारी तैयारियां हो चुकी है पूरी
पर्यटन विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने बताया कि सोनपुर मेला को भव्य बनाने के लिए पर्यटन विभाग द्वारा कई सारी तैयारियां की गई है. मेला क्षेत्र में सांस्कृतिक पंडाल और आर्ट एंड क्राफ्ट विलेज का निर्माण कराया गया है. मेला क्षेत्र के सांस्कृतिक पंडाल में अस्थायी पर्यटक सूचना केंद्र का भी निर्माण किया गया है, जहां पर्यटक गाइडों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है.
10 स्विस कॉटेज का निर्माण किया गया है
बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा पर्यटन ग्राम में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त 10 स्विस कॉटेज का निर्माण किया गया है. इसके साथ ही पटना से सोनपुर जाने के लिए स्पेशल टूर पैकेज भी उपलब्ध कराया गया है. पूरे एक माह तक कॉटेज का चार्ज 2,500 रुपये ही रखा गया है. सभी कॉटेज में फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं होंगी.
पर्यटकों के लिए कपल टूर पैकेज
पर्यटकों के लिए कपल टूर पैकेज (एक रात व दो दिन) तैयार किया गया है. इसके लिए 6,000 रुपये (दो व्यक्ति) देने होंगे, इसके तहत इटियोस एसी वाहन मुहैया कराया जायेगा. इसके अलावा टूरिस्ट गाइड, ठहरने, ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर, स्नैक्स और पानी के साथ पर्यटक ग्राम में रात्रि विश्राम की सुविधा दी जाएगी.
हरिहर नाथ मंदिर में कर सकेंगे दर्शन
इस पैकेज में आर ब्लॉक स्थित होटल कौटिल्य विहार से दोपहर 12 बजे वाहन सोनपुर के लिए प्रस्थान करेगा. पहले दिन हरिहर नाथ मंदिर में दर्शन व पर्यटक ग्राम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया जा सकेगा, वहीं अगले दिन मेला भ्रमण करते हुए दोपहर बाद 3.30 बजे तक वाहन पटना वापस लौटेगी.
एकदिवसीय स्पेशल टूर पैकेज की है व्यवस्था
एकदिवसीय स्पेशल टूर पैकेज आम पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. यह पैकेज दोपहर 12 बजे से संध्या 7 बजे तक का होगा. इसके लिए एसी बस, विंगर, डेकर बस के लिए प्रति पर्यटक 900 रुपये, ट्रेवलर एसी से प्रति पर्यटक 950 रुपये, इनोवा (1100 रुपये प्रति व्यक्ति) और इटियोस (1300 रुपये प्रति व्यक्ति) का पेमेंट करना होगा. इस पैकेज दूर के तहत पर्यटकों को वाहन, टूरिस्ट गाइड, स्नैक्स और पानी दिया जायेगा. इस पैकेज में पर्यटक ग्राम से हरिहर क्षेत्र मेला व हरिहर नाथ मंदिर दर्शन की सुविधा प्रशिक्षित गाइड के साथ मिलेगी.
ये भी पढे़ं: I.N.D.I.A गठबंधन में ‘छुपा रुस्तम’ बने CM नीतीश कुमार! 2024 के चुनाव से पहले ‘बम’ फोड़ने की तैयारी तो नहीं?