Tejashwi Yadav Targeted BJP Before Waqf Amendment Bill 2025 Produce in Lok Sabha

बुधवार (02 अप्रैल, 2025) को वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पेश होगा. उससे पहले मंगलवार (01 अप्रैल, 2025) को तेजस्वी यादव ने एक बड़ा बयान दिया है.

वक्फ बिल पर तेजस्वी ने कहा कि यह असंवैधानिक बिल है. हम लोग संविधान को मानने वाले लोग हैं. बीजेपी के लोग चाहते हैं नागपुर के कानून को थोपना वह हरगिज हम लोगों को बर्दाश्त नहीं होगा.

तेजस्वी ने कहा कि हम लोग गंगा-जमुनी तहजीब को मानने वाले लोग हैं. शुरू से ही हम लोगों ने सदन (दोनों सदनों में) में विरोध किया था. बिहार में विधानसभा हो या विधान परिषद हो, इस बिल का विरोध किया था. आने वाले समय में भी हम लोग विरोध करेंगे.

आरजेडी नेता ने कहा कि इस तरह का बिल हम लोगों को कभी मंजूर नहीं होगा. खराब स्वास्थ्य में भी लालू यादव ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया था, तो हम लोग इस बिल को लेकर एकदम क्लियर हैं. किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे.

एक सवाल के जवाब में तेजस्वी यादव ने कहा कि आज मुसलमानों पर हमला है, कल ईसाइयों पर होगा, परसों सिखों पर होगा. लगातार इस तरीके का हमला बीजेपी करने का काम कर रही है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी के लोग नौकरी-रोजगार के बारे में, महंगाई के बारे में, देश की अर्थव्यवस्था के बारे में बात नहीं करते हैं. शिक्षा-चिकित्सा की बात नहीं करते हैं. किसानों की बात नहीं करते हैं.

आरजेडी नेता ने कहा कि बीजेपी लगातार देश को तोड़ने का काम और भाई को भाई से लड़ाने के काम में लगी हुई है. बीजेपी तो बड़का झूठा पार्टी है. झूठ बोलने में ये लोग माहिर हैं.
Published at : 01 Apr 2025 04:56 PM (IST)