Tejashwi Yadav Reached Cowshed in Morning Big Statement By Sharing VIDEO
पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) जन विश्वास यात्रा और रैली खत्म करने के बाद अब कुछ आराम कर रहे हैं. आपाधापी और व्यस्तता के बीच जब कुछ फुर्सल के पल मिले तो वो गाय माता की सेवा और हाल चाल जानने में लग गए. मंगलवार (12 मार्च) को उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स से वीडियो शेयर किया है. वीडियो में दिख रहा है कि वह गौशाला घूम रहे हैं.
गौशाला घूमने के साथ ही वह गायों के बारे में भी पूछते नजर आ रहे हैं कि कौन सी गाय जर्सी है और कौन क्या है. तेजस्वी यादव ने वीडियो शेयर करते हुए आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी का नाम लेते हुए बताया कि बचपन से ही उन्हें गौमाता के प्रति प्रेम-स्नेह रहा है. इतना ही नहीं बल्कि एक्स के जरिए यह भी कहा कि गौमाता की सेवा और देखभाल का मौका नहीं छोड़ते हैं.
आपाधापी व व्यस्तता के बीच जब भी समय मिलता है अपने आवास स्थित गौशाला में गौमाता की शुभता और दिव्यता के दर्शन, सेवा एवं देखभाल करने का मौका नहीं चुकता।
हमारे सांस्कृतिक, आर्थिक, आध्यात्मिक और पारिवारिक जीवन का अहम केंद्र रही गौमाता के प्रति माता-पिता के कारण बचपन से ही गहरा स्नेह,… pic.twitter.com/KbPYVs2kdi
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 12, 2024
तेजस्वी ने किए शुभता और दिव्यता के दर्शन
तेजस्वी यादव ने वीडियो शेयर करते हुए एक्स पर लिखा है, “आपाधापी व व्यस्तता के बीच जब भी समय मिलता है अपने आवास स्थित गौशाला में गौमाता की शुभता और दिव्यता के दर्शन, सेवा एवं देखभाल करने का मौका नहीं चुकता. हमारे सांस्कृतिक, आर्थिक, आध्यात्मिक और पारिवारिक जीवन का अहम केंद्र रही गौमाता के प्रति माता-पिता के कारण बचपन से ही गहरा स्नेह, श्रद्धा और लगाव रहा है.”
बता दें कि लालू यादव शुरू से ही गाय-भैंस पालते हैं. कई बार उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने भी वीडियो शेयर कर अपने ब्लॉग में दिखाया है कि आवास पर गौशाल के साथ और क्या-क्या है. तेजस्वी यादव पहले भी कई बार गायों की सेवा करते नजर आए हैं. जन विश्वास यात्रा पर निकलने से पहले भी उन्होंने गाय को रोटी खिलाई थी. एक बार फिर वो गौशाला में घूमते नजर आए.
यह भी पढ़ें- CAA के विरोध पर ममता बनर्जी को अश्विनी चौबे ने घेरा, ‘दीदी’ का नाम लेते हुए दिया बड़ा बयान