Tejashwi Yadav attacked CM Nitish Kumar over murder and molestation of women in Bihar ann
Tejashwi Yadav: बिहार में अपराध के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार नीतीश सरकार को घेर रहे हैं. सोशल मीडिया एक्स पर अपराध को लेकर बुलेटिन जारी कर रहे हैं. वहीं, शुक्रवार को एक बार फिर महिला सुरक्षा को लेकर नीतीश सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने बिहार के कई जिलों में रेप की घटना को लेकर सीएम नीतीश को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि ‘बिहार में नीतीश कुमार की सरपरस्ती में सत्ता संरक्षित अपराधी और बलात्कारियों का मनोबल बढ़ा हुआ है’
सीएम नीतीश को तेजस्वी यादव ने खूब सुनाया
तेजस्वी यादव ने लिखा कि ‘दरभंगा में 13 वर्षीय नाबालिग के साथ गैंगरेप, पुलिस ने एफआईआर करने में चार दिन और फिर उसके बाद अल्ट्रासाउंड कराने में और चार दिन लगाए. भाई बोला-प्राइवेट पार्ट में थी चोट और सूजन! मुजफ्फरपुर में मां-बाप के सामने नाबालिग लड़की का अपहरण, सामूहिक दुष्कर्म करने के पश्चात हैवानों ने नाबालिग के ब्रेस्ट और प्राइवेट पार्ट को काटा, बाद में हत्या कर अर्धनग्न शव को पोखर में फेंका. मधुबन में 19 वर्षीय लड़की की घर में घुस कुल्हाड़ी से काट कर हत्या! वैशाली में 27 वर्षीय महिला की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या. बिहार में नीतीश कुमार की सरपरस्ती में सत्ता संरक्षित अपराधी और बलात्कारियों का मनोबल किस कदर बढ़ा हुआ है यह उसकी 2-3 दिन की एक छोटी सी बानगी है.’
दरभंगा में 𝟏𝟑 वर्षीय नाबालिग के साथ गैंगरेप, पुलिस ने 𝐅𝐈𝐑 करने में 𝟒 दिन और फिर उसके बाद अल्ट्रासाउंड कराने में और 𝟒 दिन लगाए। भाई बोला-प्राइवेट पार्ट में थी चोट और सूजन!
मुज़फ़्फ़रपुर में माँ-बाप के सामने नाबालिग लड़की का अपहरण, सामूहिक दुष्कर्म करने के पश्चात हैवानों ने…
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 16, 2024
अपराध के मुद्दे पर बिहार में सियासत हुई तेज
बता दें कि तेजस्वी यादव इन दिनों अपराध के मुद्दे पर काफी आक्रामक हैं. क्राइम बुलेटिन जारी कर नीतीश सरकार पर हमला बोल रहे हैं. इससे बिहार की सियासत में खूब आरोप-प्रत्यारोप लग रहे हैं. वहीं, सीएम नीतीश स्वत्रंत्रता दिवस के मौके पर मंच से इस मुद्दे पर इशारों-इशारों में जवाब देते हुए साफ कहा कि बिहार में कानून का राज है.
ये भी पढ़ें: Gaya News: गया में फल्गु नदी पार कर रहे दो बुजुर्ग फंसे, एक लापता, दूसरे को ग्रामीणों ने बचाया