Tej Pratap Yadav Says Policeman to Dance Now BJP Union Minister Giriraj Singh Got Angry
Giriraj Singh: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने शनिवार (15 मार्च, 2025) को अपने सरकारी आवास पर होली खेली. होली के दिन उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया कि सियासी गलियारे में बवाल शुरू हो गया. तेज प्रताप यादव का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है जिसमें वे अपने एक सिपाही को नाचने के लिए कह रहे हैं. तेज प्रताप के इस कारनामे पर बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने हमला किया है. वे खूब बोले हैं. लालू के जंगलराज को भी उन्होंने याद कर लिया.
बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तेज प्रताप यादव के एक वीडियो को शेयर करते हुए एक्स पर लिखा है, “ये रौब, ये धौंस, ये परिवारवाद का नशा, ये तो कुछ भी नहीं, ये तो वर्दी को भी अपनी जागीर समझते हैं. ये है जंगल राज के उत्तराधिकारी, कानून जिनके दरवाजे पर लाचार है. लालू का जंगलराज.”
वीडियो में क्या कह रहे तेज प्रताप यादव?
जिस वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं या फिर जिसे गिरिराज सिंह ने भी पोस्ट किया है उसमें तेज प्रताप यादव एक मंच पर बैठे दिख रहे हैं. मंच से ही वे माइक लेकर कहते हैं, “ए सिपाही, ए दीपक… एक बजाएंगे उस पर तुमको ठुमका लगाना है. ठुमका लगाओ नहीं तो सस्पेंड कर दिए जाओगे. बुरा न मानो होली है.” तेज प्रताप यादव की बात सुन होली मनाने पहुंचे तेज प्रताप यादव के समर्थक और बाकी लोग हंसने लगते हैं. इस बीच तेज प्रताप यादव माइक पर खुद ही गाना गाने लगते हैं और सिपाही भी धीरे-धीरे नाचना शुरू कर देता है. इस वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं.
ये रौब, ये धौंस, ये परिवारवाद का नशा .. ये तो कुछ भी नहीं… ये तो वर्दी को भी अपनी जागीर समझते हैं। ये है जंगल राज के उत्तराधिकारी, क़ानून जिनके दरवाज़े पर लाचार है।
लालू का जंगलराज pic.twitter.com/E5OiGThtud
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) March 15, 2025
जेडीयू ने भी तेज प्रताप पर हमला किया है. जेडीयू नेता अरविंद निषाद ने कहा कि ठुमका लगाने का जो आदेश दिया गया उससे तेज प्रताप यादव ने अपने लालू-राबड़ी के शासनकाल को याद दिलाने का काम किया है. जिस प्रकार से उन्होंने धमकाया ये अनुचित है. ये लालू-राबड़ी के शासन के दिनों को याद दिलाता है. आज हम लोग जिस प्रकार के शासन में हैं इस दौर में हम लोग इस बात की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. इस प्रकार से कोई कर सकता है.
यह भी पढ़ें- होली के दिन तेज प्रताप यादव हुए ‘टाइट’, बिना हेलमेट CM आवास से गुजरे, पूछा- ‘कहां हैं पलटू चाचा’