Tej Pratap Yadav In The Mood To Contest Elections From Lalu Prasad Yadav Workplace Saran Lok Sabha Seat ANN | Tej Pratap Yadav: पिता लालू की कर्मभूमि से चुनाव लड़ने के मूड में तेज प्रताप यादव? कहा
छपरा: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे और बिहार सरकार (Bihar Government) में वन एवं पर्यावरण मंत्री मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) रविवार (29 अक्टूबर) को छपरा पहुंचे. छपरा के भरत मिलन चौक पर धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ के कार्यालय का उन्होंने उद्घाटन किया. साथ ही भरत मिलाप समारोह में शामिल हुए. कार्यक्रम में वह मुख्य अतिथि के तौर पर छपरा पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया के सवालों के जवाब में बड़ा संकेत दिया.
तेज प्रताप यादव आने वाले समय में सारण लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. तेज प्रताप यादव ने कहा कि हमारा लक्ष्य 2024 और 2025 के चुनाव में अपने झंडे को बुलंद करना है, जिसके लिए हमलोग लगातार कार्य कर रहे हैं. इस सवाल पर कि सारण लालू यादव की कर्मभूमि रही है. तेज प्रताप यादव क्या छपरा से चुनाव लड़ेंगे? इस पर उन्होंने कहा, “मैं तो अभी मंत्री हूं. समय आने पर जरूर फाइट किया जाएगा. पब्लिक की डिमांड होगी तो अच्छे-अच्छे नेता उभर जाते हैं.”
बांसुरी बजाकर लोगों का किया मनोरंजन
कार्यक्रम खत्म होने के बाद तेज प्रताप यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ भोजन किया. इस दौरान तेज प्रताप यादव कृष्ण के रूप में भी दिखे. उन्होंने बांसुरी बजाकर लोगों को मनोरंजन भी किया. बांसुरी की धुन सुनकर लोग काफी खुश हुए.
सारण लोकसभा सीट के बारे में जान लें ये बात
2014 में राबड़ी देवी की सारण लोकसभा सीट से करारी हार हुई थी. 2019 में चंद्रिका राय को भी इस सीट से हार का सामना करना पड़ा था. उस वक्त इस सीट से राजीव प्रताप रूडी जीत गए थे. सारण लोकसभा सीट लालू प्रसाद यादव की कर्मभूमि रही है. यहां से कई बार लालू प्रसाद यादव सांसद रहे हैं. केंद्र सरकार में रेल मंत्री भी रहे हैं.
बता दें कि लालू प्रसाद यादव के लिए छपरा और आसपास का क्षेत्र गढ़ माना जाता है. लालू यादव की सियासी पारी की शुरुआत सारण से हुई थी. लालू प्रसाद यादव जेल जाने के बाद लगातार हार का सामना कर रहे हैं. 2014 और 2019 दोनों साल में हार हुई थी. 2019 में समधी चंद्रिका राय पर विश्वास जताया था लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ था.
यह भी पढ़ें- Bihar News: अब मास्टर साहब देर से नहीं जाएंगे विद्यालय, नीतीश सरकार स्कूल के पास देगी आवास, जानें पूरा प्लान