News

Tech entrepreneur Prasanna Sankar allegation on wife and Chennai police over child custody | Prasanna Sankar: ‘पत्नी के अवैध संबंध, अब प्रताड़ित कर रही’, चेन्नई के टेक एंटरप्रेन्योर ने रोया दुखड़ा; पत्नी का जवाब


Prasanna Sankar: चेन्नई के टेक एंटरप्रेन्योर प्रसन्ना शंकर ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर बैक टू बैक कई पोस्ट में उन्होंने दावा किया कि उनकी पत्नी का किसी और के साथ अफेयर है. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पत्नी अब तलाक के लिए बड़ी राशि मांग रही हैं और चेन्नई पुलिस की मदद से उन्हें परेशान कर रही हैं.

प्रसन्ना शंकर सिंगापुर बेस्ड क्रिप्टो सोशल नेटवर्क 0xPPL.com के फाउंडर हैं. वह अपनी पत्नी दिव्या से अलग रह रहे हैं. उन्होंने बताया कि जब उन्हें अपनी पत्नी के अवैध संबंधों के बारे में पता चला तो उल्टा पत्नी ने ही उन पर प्रताड़ना का केस लगा दिया. शंकर ने कहा, ‘मुझ पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया गया. झूठी पुलिस शिकायत दर्ज कराई गई. उसने भारत के बजाय अमेरिका में तलाक की अर्जी दी.’

प्रसन्ना ने कहा कि उनकी पत्नी ने उनके नौ वर्षीय बेटे को अमेरिका में छिपाए रखा. इस कारण उन्होंने अपनी पत्नी के खिलाफ किडनैपिंग का मामला भी दर्ज कराया. उन्होंने कहा कि एक अमेरिकी अदालत ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया और दोनों को एक समझौते पर हस्ताक्षर करने पड़े. इसके तहत दोनों को बेटे की जॉइंट कस्टडी तो मिली लेकिन उन्हें अपनी पत्नी को लगभग 9 करोड़ रुपये और 4.3 लाख रुपये प्रति महीने का भुगतान करना था.

‘चेन्नई पुलिस परेशान कर रही’
शंकर ने दावा किया कि बाद में उनकी पत्नी ने इस समझौते का पालन करने से इनकार कर दिया और बच्चे को अपने पास रखने की जिद की. जब इस मामले में शंकर ने फिर से कोर्ट का रुख किया तो मामला और बिगड़ गया. प्रसन्ना ने कहा कि पत्नी दिव्या ने उनके खिलाफ चेन्नई में बेटे के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस अधिकारी देर रात उनके होटल में पहुंचे. हालांकि वह इससे पहले ही बेटे को लेकर वहां से चले गए थे.

‘बेटा खुश है, फिर भी पुलिस परेशान कर रही’
शंकर का कहना है कि उन्होंने बाद में पुलिस को पूरा मामला बताया और कहा कि उनका बेटा पूरी तरह सुरक्षित है और खुश है. इसके बावजूद अधिकारियों ने उनके परिवार और दोस्तों पर दबाव डालते हुए उनकी तलाश जारी रखी. उन्होंने चेन्नई पुलिस पर बिना वारंट के बेंगलुरु में उनके दोस्त गोकुल के घर पर छापा मारने और उन्हें चेन्नई में हिरासत में लेने का आरोप भी लगाया. 

‘बहाने से बुलाया और बेटा छीन लिया’: दिव्या
पत्नी दिव्या के दावे शंकर से बिल्कुल उलट हैं. उन्होंने शंकर के आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि तीन हफ्ते पहले शंकर ने उसे संपत्ति के बंटवारे का मुद्दा सुलझाने के बहाने भारत बुलाया और बेटे को उनसे छीन लिया. दिव्या ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि मेरे बेटे के साथ क्या हुआ, और इसीलिए मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.’ दिव्या ने दावा किया कि शंकर ने उनके बेटे का पासपोर्ट चुरा लिया था. उन्होंने कहा कि चेन्नई पुलिस उनके बेटे को वापस पाने में उसकी मदद करने की कोशिश कर रही है.

टैक्स चोरी का भी आरोप
दिव्या ने शंकर पर टैक्स से बचने के लिए अपनी वैवाहिक संपत्ति अपने पिता के नाम पर स्थानांतरित करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने यह भी कहा कि शंकर के पिता ने टैक्स बचाने के लिए ये संपत्तियां थाईलैंड में अपने भाई को भी ट्रांसफर की. 

‘महिलाओं की गुप्त रिकॉर्डिंग करता है’
दिव्या ने शंकर पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न करने के आरोप भी लगाए. उन्होंने दावा किया कि वह महिलाओं की गुप्त रूप से रिकॉर्डिंग करता है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सिंगापुर पुलिस ने भी शंकर को यौन उत्पीड़न के मामले में एक बार गिरफ्तार किया था. दिव्या ने यह भी दावा किया कि प्रसन्ना को एक स्टिंग ऑपरेशन में वेश्यावृत्ति करते हुए भी गिरफ्तार किया गया था, इस कारण उसे कंपनी से हटाया भी गया था.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *