Tears In Eyes, Burden Of World Cup On Shoulders, Babar Azam Is Broken, People Said- Champion Always Smiles – आंखों में आंसू, कंधों पर विश्व कप का बोझ, बाबर आजम टूट चुके हैं, लोगों ने कहा
ज़िंदगी में हमेशा सबकुछ ठीक नहीं होता है. कभी हम उतार देखते हैं तो कभी चढ़ाव. कभी हम दुखी होते हैं तो कभी खुश होते हैं. भारत में क्रिकेट को एक धर्म की तरह देखते हैं. भारत की तरह पाकिस्तान में भी यही देखने को मिलता है. अभी इंडिया में क्रिकेट विश्व कप का टूर्नामेंट चल रहा है. इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम भी आई है. हालांकि, पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. 5 मैच खेलने के बाद पाकिस्तानी टीम 2 ही मैच जीत पाई है. भारत, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान से हार गई है. ऐसे में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम पर काफी दबाव है. सोशल मीडिया पर, टीवी बहस में वो ट्रोल हो रहे हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बाबर आजम टूटते हुए नज़र आ रहे हैं. ऐसे में उनके प्रशंसक उन्हें मोटिवेट करने का प्रयास कर रहे हैं. आइए देखते हैं, कौन सोशल मीडिया पर बाबर आजम के लिए क्या लिख रहे हैं.
यह भी पढ़ें
मेरे पास कोई शब्द नहीं हैं
I have no words 😞😭 #BabarAzam𓃵pic.twitter.com/3vMsdPD2Tf
— Hasnain Haraj (@HasnainHaraj5) October 23, 2023
टूटना नहीं है किंग
Very good reply by Mohammed Yousaf. We should support our team rather than talk sh*t about the team and captain. ❤️💯#BabarAzam𓃵#MohammadYousafpic.twitter.com/u0ovrp3iS8
— Shaharyar Ejaz 🏏 (@SharyOfficial) October 16, 2023
पाकिस्तानी टीम को सपोर्ट की ज़रूरत है
A gift from Pakistani Captain Babar Azam to Rahmanullah Gurbaz after the historic win for Afghanistan.
The spirit of cricket alive and well 🤝
Video Credit 📸 @ICC#PAKvAFG#PAKvsAFG#AFGvPAK#AFGvsPAK#BabarAzam𓃵#Gurbazpic.twitter.com/lBfNu3HLFQ
— Cricket In Blood (@CricketInBlood_) October 23, 2023
बेशक अभी पाकिस्तानी टीम की स्थिति अच्छी नहीं है. उम्मीद के मुताबिक, पाकिस्तानी टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है. क्रिकेट के मैदान में ऐसा होता है. एक टीम जीतती है तो दूसरी टीम हारती है.