Sports

Tears In Eyes, Burden Of World Cup On Shoulders, Babar Azam Is Broken, People Said- Champion Always Smiles – आंखों में आंसू, कंधों पर विश्व कप का बोझ, बाबर आजम टूट चुके हैं, लोगों ने कहा


आंखों में आंसू, कंधों पर विश्व कप का बोझ, बाबर आजम टूट चुके हैं, लोगों ने कहा- चैंपियन हमेशा मुस्कुराता है

ज़िंदगी में हमेशा सबकुछ ठीक नहीं होता है. कभी हम उतार देखते हैं तो कभी चढ़ाव. कभी हम दुखी होते हैं तो कभी खुश होते हैं. भारत में क्रिकेट को एक धर्म की तरह देखते हैं. भारत की तरह पाकिस्तान में भी यही देखने को मिलता है. अभी इंडिया में क्रिकेट विश्व कप का टूर्नामेंट चल रहा है. इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम भी आई है. हालांकि, पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. 5 मैच खेलने के बाद पाकिस्तानी टीम 2 ही मैच जीत पाई है. भारत, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान से हार गई है. ऐसे में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम पर काफी दबाव है. सोशल मीडिया पर, टीवी बहस में वो ट्रोल हो रहे हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बाबर आजम टूटते हुए नज़र आ रहे हैं. ऐसे में उनके प्रशंसक उन्हें मोटिवेट करने का प्रयास कर रहे हैं. आइए देखते हैं, कौन सोशल मीडिया पर बाबर आजम के लिए क्या लिख रहे हैं.

यह भी पढ़ें

मेरे पास कोई शब्द नहीं हैं

टूटना नहीं है किंग

पाकिस्तानी टीम को सपोर्ट की ज़रूरत है

बेशक अभी पाकिस्तानी टीम की स्थिति अच्छी नहीं है. उम्मीद के मुताबिक, पाकिस्तानी टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है. क्रिकेट के मैदान में ऐसा होता है. एक टीम जीतती है तो दूसरी टीम हारती है.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *