Tax on everything in Himachal Pradesh Jai Ram Thakur attack CM Sukhvinder Singh Sukhu ANN
Himachal Pradesh News: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार हर चीज पर टैक्स वसूल रही है. अब सिर्फ हवा ही बाकी रह गई है. राज्य में सिर्फ हवा पर ही टैक्स की वसूली नहीं हो रही है. जयराम ठाकुर ने कहा कि लंबे वक्त से हिमाचल प्रदेश की फजीहत राष्ट्रीय स्तर पर हुई.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “राज्य सरकार ने जनता पर जो टॉयलेट टैक्स की बात कही, उससे हिमाचल प्रदेश की जग हंसाई हुई. हिमाचल प्रदेश सरकार के मंत्रियों और मुख्य संसदीय सचिवों में समन्वय की भारी कमी है.” उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार जिन भी विकास कार्यों का उद्घाटन कर रही है, उसका शिलान्यास बीजेपी सरकार के वक्त ही हुआ था.
‘केंद्र सरकार का आभार जताने में गुरेज क्यों है’
जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में हो रहा विकास केंद्र सरकार के सहयोग से ही हो रहा है. बावजूद इसके मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कभी केंद्र सरकार का आभार नहीं जताते हैं. उन्होंने कहा कि मौजूदा कांग्रेस सरकार ने तो स्कूल का एक कमरा तक नहीं बनाया है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में आज कैंसर केयर सेंटर के विस्तार का उद्घाटन किया गया, लेकिन इसके लिए भी केंद्र सरकार का आभार नहीं जताया गया. इसका पैसा भी केंद्र सरकार से ही मिला था.
सरकार के निर्णयों में अपरिपक्वता-जयराम ठाकुर
जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार को दो साल का वक्त हो गया है. दो साल का अनुभव होने पर भी राज्य सरकार के निर्णयों में अपरिपक्वता नजर आ रही है. जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार का ध्यान सिर्फ और सिर्फ आम जनता पर बोझ डालने में लगा है.
उन्होंने कहा, “पहले राज्य सरकार ने टॉयलेट टैक्स लगाया. बाद में नोटिफिकेशन वापस लिया. अब सरकार खेल कूद टैक्स लगाने की तैयारी कर रही है. टूर्नामेंट की तैयारी के लिए ग्राउंड का इस्तेमाल करने वाले खिलाड़ियों से पैसे वसूले जा रहे हैं.” जयराम ठाकुर ने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खेलो इंडिया के जरिए खिलाड़ियों को बढ़ावा दे रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह खिलाड़ियों का मनोबल तोड़ने में जुटे हैं.
ये भी पढ़ें-
‘हिमाचल को खैरात नहीं दे रहा केंद्र…’, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का JP नड्डा पर पलटवार