News

Tamil Nadu Man along with his two girlfriends poisoned 35 year old women for not ending relationship  


Tamil Nadu: तमिलनाडु के समेम जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां पर एक लड़के और उसकी दो गर्लफ्रेंड्स ने मिलकर एक 35 वर्षीय महिला को रिलेशनशिप खत्म करने से मना करने के बाद जहर दे दिया और मर्डर को सुसाइड का रूप देने की भी कोशिश की.

तमिलनाडु पुलिस ने खुलासा किया कि 35 वर्षीय महिला का शव एक घाटी में मिला, जिसके बाद ये पता चला कि यह एक रिलेशनशिप में धोखे और मर्डर का मामला है. इस महिला की पहचान लोगानायागी के रूप में हुई है. महिला को उसके कथित बॉयफ्रेंड और उसकी दो गर्लफ्रेंड ने जहर देकर 30 फीट गहरी खाई में फेंक दिया था. 

कॉल रिकॉर्डिंग से खुले राज

पुलिस ने बताया कि मृतक महिला एक प्राइवेट कोचिंग सेंटर में काम करती थी और हॉस्टल में रहती थी. बीती 1 मार्च से लापता थी. महिला के लापता होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की. इस दौरान उसकी कॉल रिकॉर्ड का भी पता लगाया गया, जिसमें यह सामने आया कि उसने आखिरी बार अब्दुल अजीब नाम के एक 22 वर्षीय शख्स से बात की थी. पुलिस को कॉल रिकॉर्डिंग से यह भी पता चला कि 35 वर्षीय महिला अब्दुल के साथ रिलेशनशिप में थी और यरकौड मैं उससे मिलने गई थी. 

दो गर्लफ्रेंड्स के साथ मिलने पहुंचा था अब्दुल

पुलिस को यह भी पता चला कि अब्दुल अपनी दो अन्य गर्लफ्रेंड्स, जिसमें से एक आईटी कर्मचारी है और दूसरी नर्सिंग की स्टूडेंट है. अब्दुल की आईटी कंपनी में काम करने वाली गर्लफ्रेंड का नाम थाविया सुल्ताना है और दूसरी का नाम मोनिशा है. अब्दुल ने अपनी दोनों गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर इस हत्या की साजिश रची थी. पुलिस रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोगानायगी अब्दुल के साथ रिलेशनशिप खत्म नहीं करना चाहती थी और उसने इस्लाम धर्म अपनाने और अपना नाम बदलकर अल्बिया रखने का भी फैसला कर लिया था. हालांकि, अब्दुल ने पहले ही अपनी दोनों गर्लफ्रेंड के साथ संबंध बना लिए थे. 

हत्या को सुसाइड का रूप देने की भी कोशिश

पुलिस ने बताया कि अब्दुल और उसकी दोनों गर्लफ्रेंड्स ने यरकौड में लोगोनायागी से बातचीत के बहाने मुलाकात की और उसे जहर का इंजेक्शन दे दिया. इसके बाद जब बेहोश हो गई तो उसे खाई में फेंक दिया और इस हत्या को सुसाइड का रूप देने की भी कोशिश की. जांच के बाद यरकौड पुलिस ने अब्दुल, थाविया और मोनिशा को अरेस्ट करके मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू करती है.

यह भी पढ़ें- Air India ने बुजुर्ग महिला को नहीं दी व्हीलचेयर, गिरने से आई भयानक चोटें, बिना इलाज के चढ़ा दिया फ्लाइट में; ICU में भर्ती





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *