News

Tamil Nadu CM MK Stalin People Have Option To Elect Secular Govt In 2024 Lok Sabha Election | क्या केंद्र में है हिंदुत्ववादी सरकार? बीजेपी पर स्टालिन ने तंज कसते हुए कहा


Tamil Nadu: देश में कुछ राजनीतिक दलों का मानना है कि बीजेपी के नेतृत्व में केंद्र में हिंदुत्ववादी सरकार है. ऐसा मानने वाले दलों में तमिलनाडु की डीएमके भी शामिल है. इसके पीछे की वजह ये है कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन ने रविवार को लोगों से गुजारिश की कि वे 2024 लोकसभा चुनाव में एक धर्मनिरपेक्ष केंद्र सरकार को चुनें. उन्होंने कहा कि ऐसी सरकार ही भारत की विविधता को बचा पाएगी और राज्यों के अधिकारों की सुरक्षा करेगी. 

पोंगल के मौके पर तमिलनाडु सीएम ने सभी धर्मों और जातियों को एक साथ लाकर एक समावेशी उत्सव मनाने की गुजारिश की. उन्होंने कहा कि इसे धर्मनिरपेक्ष केंद्र सरकार चुनने की दिशा में शुरुआती कदम माना जाना चाहिए. तमिलनाडु सीएम ने कहा, ‘केंद्रीय स्तर पर एक ऐसी सरकार चुनने की स्थिति तैयार है, जो भारत की विविधता, सांप्रदायिक सद्भाव, राज्य और भाषाई अधिकारों की रक्षा करेगी.’ स्टालिन की ये अपील ऐसे समय पर आई है, जब चुनाव में कुछ ही महीने बचे हैं.

केंद्र का रवैया सत्तावादी: स्टालिन

मुख्यमंत्री स्टालिन ने पार्टी कैडर को अपने बेटे और राज्य के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन के नेतृत्व में आगामी युवा सम्मेलन को आगे बढ़ाने का निर्देश दिया. इस बार युवा सम्मेलन का टॉपिक ‘राज्य अधिकारों की पुनः प्राप्ति’ है. उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन की गूंज दिल्ली तक होनी चाहिए. सीएम ने केंद्र सरकार के रवैये को सत्तावादी बताया. बता दें कि तमिलनाडु के सेलम में 21 जनवरी को युवा सम्मलेन का आयोजन होने वाला है.  

तमिलनाडु सीएम ने कहा, ‘दो ऐसे टास्क हैं, जो हमारा इंतजार कर रहे हैं. एक तमिलनाडु का विकास और दूसरा केंद्र सरकार के स्तर पर एक सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्ष शासन की स्थापना करना.’

इंडिया गठबंधन में शामिल है डीएमके

डीएमके इंडिया गठबंधन का हिस्सा है और 2024 में पार्टी लोकसभा चुनाव कई सारी पार्टियों के साथ मिलकर लड़ने वाली है. तमिलनाडु में लोकसभा की 39 सीटें हैं. इंडिया गठबंधन की तरफ कांग्रेस यहां कुछ सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. तमिलनाडु की मजबूत पार्टी होने की वजह से डीएमके को राज्य में ज्यादा सीटें मिलने वाली हैं. इंडिया गठबंधन को उम्मीद है कि वह बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को चुनौती देते हुए लोकसभा चुनाव जीत सकती है.

यह भी पढ़ें: उदयनिधि बनेंगे तमिलनाडु के डिप्टी सीएम? अटकलों पर मुख्यमंत्री स्टालिन ने लगाया विराम, जानें क्या कहा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *