Tamil Nadu CM And DMK Chief MK Stalin Says South India Voters Will Give Blow To BJP 2024 Lok Sabha Election
MK Stalin on BJP: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा है कि दक्षिण भारत लोकसभा चुनाव में बीजेपी के प्रभुत्व को जोरदार झटका देने वाला है. लोकसभा चुनाव की तारीखें नजदीक आ चुकी हैं और तमिलनाडु से लेकर जम्मू-कश्मीर तक चुनावी तैयारियां अपने जोरों पर हैं. इस बीच डीएमके प्रमुख और तमिलनाडु सीएम स्टालिन का ये बयान काफी ज्यादा मायने रखता है. तमिलनाडु में चुनाव के पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को वोटिंग होने वाली है.
तमिलनाडु उन राज्यों में शामिल है, जहां बीजेपी को लाख कोशिशों के बाद भी अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है. बीजेपी के लिए दक्षिण भारत का किला जीतना हमेशा से ही मुश्किलों से भरा हुआ रहा है. हालांकि, इस बार बीजेपी ने पूरी जान लगा दी है, ताकि कुछ सीटें जीती जा सकें. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक इंटरव्यू में जब स्टालिन से बीजेपी के दक्षिण भारत में एंट्री के संबंध में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस पार्टी से देश का हर परिवार परेशान है.
उत्तर भारत में BJP की छवि खराब, जनता ने सहा कुशासन का दर्द: स्टालिन
दरअसल, डीएमके प्रमुख से सवाल किया गया कि बीजेपी दक्षिण में अपनी मौजूदगी मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है. आपकी पार्टी इससे निपटने की तैयारी कैसे कर रही है? इसके जवाब में स्टालिन ने कहा, “सच्चाई ये है कि बीजेपी का प्रभाव उत्तर भारत से भी गायब हो रहा है. जनविरोधी मोदी सरकार से भारत का हर परिवार किसी न किसी तरह प्रभावित हुआ है.”
तमिलनाडु सीएम ने कहा, “समाज के सभी वर्ग खासतौर पर गरीब, किसान, बिजनेस कम्युनिटी, गृहिणियां, स्टूडेंट्स, मछुआरे और युवा पिछले 10 सालों से बीजेपी के कुशासन का दर्द सह रहे हैं. बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी में हुई अभूतपूर्व बढ़ोतरी की वजह से पीएम मोदी के जरिए मिला धोखा अब उजागर हो रहा है. बीजेपी की उत्तर भारत में छवि काफी ज्यादा खराब है.”
दक्षिण भारत की जनता देगी बीजेपी को झटका: एमके स्टालिन
सवाल का आगे जवाब देते हुए एमके स्टालिन ने कहा, “बीजेपी उत्तर भारत में होने वाले संभावित नुकसान की भरपाई के लिए दक्षिण पर ध्यान केंद्रित कर रही है. बीजेपी के अथक प्रयासों और पीएम मोदी के कई रोड शो के बाद भी हाल ही में कांग्रेस ने कर्नाटक और तेलंगाना दोनों ही दक्षिणी राज्यों में सरकार बनाई.”
डीएमके चीफ ने कहा, “तमिलनाडु में तथाकथित भगवा उभार होना महज एक कल्पना है. तमिलनाडु हमेशा की तरह एक धर्मनिरपेक्ष गढ़ बना रहेगा. दक्षिण भारत की जनता इस बार भी बीजेपी को करारा झटका देगी.”
यह भी पढ़ें: बीजेपी क्यों है ‘400 पार’ के लिए कॉन्फिडेंट? पीएम मोदी के ‘ऑपरेशन 100 परसेंट’ से होगा ‘खेला’