Tamil nadu 9 people fell sick after eating grilled chicken in Madurai hospitalised Food Safety Department fined
Tamil Nadu: मदुरै के चिन्नकदाई स्ट्रीट शोलावंदन के एक रेस्टोरेंट में मंगलवार (4 फरवरी, 2025) को खाना खाने के बाद नौ लोग बीमार पड़ गए. चिन्नाकादाई स्ट्रीट स्थित इस रेस्टोरेंट में लोगों ने ग्रिल्ड चिकन खाया था. लोगों के बीमार पड़ने के बाद पुलिस में शिकायत की गई, जिसके बाद खाद्य सुरक्षा विभाग और पुलिस के अधिकारियों ने जांच शुरू की. जांच में पता चला की रेस्टोरेंट में बिल्कुल भी साफ सफाई नहीं थी. हालांकि, पुलिस ने हाइजीन वायोलेशन के लिए रेस्टोरेंट के मालिक पर जुर्माना भी लगाया.
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, स्वास्थ्य सेवा के उप निदेशक के अनुसार, बीमार पड़े नौ लोगों में से चार को शोलावंदन सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि बाकी पांच लोगों को दस्त लगने के कारण मदुरै के सरकारी राजाजी अस्पताल में जांच कराई गई. इनमें से भी दो लोगों को जांच के बाद छुट्टी दे दी गई. अन्य लोगों का अब भी इलाज जारी है.
सख्त एक्शन की मिली वॉर्निंग
मामले को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग ने रेस्टोरेंट को साफ सफाई और हाइजीन मेंटेन करने की सख्त चेतावनी दी है. खाद्य सुरक्षा विभाग ने कहा है कि अगर रेस्टोरेंट की तरफ से भविष्य में ऐसी कोई लापरवाही दोबारा सामने आई तो रेस्टोरेंट के खिलाफ और सख्त एक्शन लिए जाएंगे.
Tamil Nadu: Nine people reportedly fell ill after consuming grilled chicken at a restaurant at Chinnakadai Street, Sholavandan in Madurai on the night of 4th February. Following the complaints, officials from the Food Safety Department and the police launched a detailed…
— ANI (@ANI) February 6, 2025
कोल्हापुर में 450 लोग बीमार
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिमी महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में एक गांव के मेले में शामिल होने के बाद संदिग्ध खाद्य विषाक्तता के कारण 450 लोग बीमार पड़ गए. पुलिस ने बुधवार (5 फरवरी , 2025) को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारी का कहना है कि यहां पर 50 लोगों का इलाज जारी है. मेले में प्रसाद की रूप में खीर परोसी गई थी, जिसे खाने के बाद लोगों को दस्त और बुखार हो गया. अब तक इससे 450 लोग बीमार पड़ चुके हैं. ज्यादातर लोगों ने दावा किया है कि उन्होंने खीर खाई थी. हालांकि, कुछ लोगों ने अन्य फूड स्टॉल पर भी खाना खाया था. पुलिस अधिकारी का कहना है कि फिलहाल लोगों की हालत स्थिर है.
यह भी पढ़ें- Cyclone Alert: आ रहा चक्रवाती तूफान, इन तीन राज्यों के लिए जारी हुआ अलर्ट, गरज और बिजली के साथ…