Tahawwur Rana 26/11 mumbai terrorist attack afraid of being hanged Like terrorist Ajmal Kasab information about Indian law ann
Tahawwur Rana News: मुंबई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड इस समय एनआईए के हिरासत में है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक यहां उसे 26/11 के आतंकी अजमल कसाब जैसी फांसी का डर सता रहा है. करीब 16 साल अमेरिका की जेल में बंद रहने के बाद अब तहव्वुर राणा भारतीय कानून के बारे जानकारी जुटा रहा है. वह बार-बार अधिकारियों से भारतीय न्याय प्रक्रिया के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रहा है.
सभी कानूनी प्रक्रिया की जानकारी जुटा रहा तहव्वुर
कोर्ट के आदेश के अनुसार नियुक्त किए गए दो सरकारी वकीलों ने तहव्वुर राणा से आधे घंटे के लिए मुलाकात की, जिसमें उसने सारे आरोपों के बारे में जानकारी दी. राणा अपने खिलाफ लगे एक-एक धारा के बारे में जानकारी जुटा रहा है. वह जानना चाह रहा है कि आगे की कानूनी प्रक्रिया किस तरीके से होगी और ट्रायल तक तक चलेगा. कानूनी टीम से मुलाकात के दौरान वह ज्यादातर यह जानने की कोशिश कर रहा था कि उसके खिलाफ अब और कौन सी कानूनी प्रक्रिया होने वाली है?
शुरुआती चरण की पूछताछ शुरू
जांच एजेंसी इस समय तहव्वुर राणा से शुरुआती चरण की पूछताछ कर रही है. अभी सुरक्षा कारणों की वजह से तहव्वुर को दिल्ली के बाहर ले जाने की कोई सुगबुगाहट नहीं है. एनआईए तहव्वुर राणा को 5 वक्त का नमाज पढ़ने का समय देती है और तय नियमों के हिसाब से उसे खाना दिया जाता है.
तहव्वुर राणा जांच में जानबूझकर सहयोग नहीं कर रहा है और समय खींचने की कोशिश कर रहा है. भारत की जांच एजेंसियों के लिए राणा एक अहम कड़ी है, क्योंकि माना जाता है कि वह पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और आईएसआई के साथ मिलकर मुंबई हमलों की साजिश में शामिल रहा है. तहव्वुर राणा को पटियाला हाउस स्थित एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 18 दिन की हिरासत में भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें : शरबत पर बाबा रामदेव बोले- ‘मदरसे, मस्जिद और इस्लाम का बढ़ता है वर्चस्व’, यूजर बोले- गन्ने का जूस पी लेंगे