Sports

Tabu love story: Tabu को एक इस बड़े एक्टर ने प्यार में दिया था धोखा, बोलीं- ‘मुझे चीट कर के वो किसी और के साथ…




नई दिल्ली:

बॉलीवुड में कई एक्ट्रेस हैं, जो आज तक कुंवारी हैं. हालांकि फिल्म करियर के दौरान उनके कई अफेयर भी रहे, लेकिन प्यार शादी तक नहीं पहुंच सका. इसमें एक नाम है बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस तब्बू का, जो 53 साल की उम्र में आज भी सिंगल हैं. खूबसूरती में ‘दृश्यम’ फेम एक्ट्रेस नई-नई एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं. तबस्सुम फातिमा हाशमी से तब्बू बनी एक्ट्रेस आज भी अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीतती है. माचिस, अस्तित्व, चांदनी बार, मकबूल, चीनी कम, हैदर और दृश्यम एक्ट्रेस की शानदार फिल्में हैं.

तब्बू का पहला प्यार अधूरा रह गया
रिपोर्ट्स की मानें तो तब्बू का पहला प्यार एक्टर संजय कपूर थे. फिल्म प्रेम में तब्बू और संजय की जोड़ी पहली बार देखने को मिली थी. फिल्म के साथ-साथ तब्बू की लवस्टोरी संजय कपूर के साथ बन रही थी, लेकिन इनका प्यार परवान चढ़ता, इससे पहले इनके ब्रेकअप की खबरों ने जोर पकड़ लिया. संजय कपूर ने एक इंटरव्यू में तब्बू संग अपनी शॉर्ट रिलेशनशिप पर कहा था, ‘मैं फिल्म की शुरुआत में तब्बू को डेट कर रहा था, लेकिन अंत तक हम दोनों की बातचीत बंद हो गई.’ संजय ने महीप कपूर (वर्तमान पत्नी) के लिए तब्बू को चीट किया था. तब्बू ने यह बात एक इंटरव्यू में कही थी कि संजय ने महीप के लिए उन्हें धोखा दिया. तब्बू ने कहा, ‘हम साथ थे फिर संजय का ध्यान महीप पर था’.

संजय कपूर का वन नाइट स्टैंड
वहीं, महीप कपूर ने खुलासा किया था कि वह संजय के साथ वन नाइट स्टैंड का एक्सपीरियंस ले चुकी हैं. महीप ने बताया, ‘हां मैंने ऐसा किया, लेकिन मुझे नहीं पता था कि यह शख्स मेरी जिंदगी में आ जाएगा, मैं उसकी पार्टी में घुसी, जहां मेरी उससे मुलाकात हुई और वह नशे में धुत था’. बता दें, फिल्म प्रेम 1995 में रिलीज हुई और संजय और महीप ने 1997 में शादी रचा ली थी.

साउथ सुपरस्टार को किया 10 साल तक डेट
बता दें, संजय के बाद तब्बू का नाम शादीशुदा साउथ सुपरस्टार नागार्जुन और आज की डेट में फिल्म इंडस्ट्री में सबसे अमीर फिल्म प्रोड्यूसर्स की लिस्ट में शामिल साजिद नाडियाडवाला से भी जुड़ चुका है. तब्बू ने साजिद की फिल्म ‘जीत’ में काम किया था, लेकिन पहले से शादीशुदा साजिद शादी के मूड में नहीं थे. वहीं, नागार्जुन के साथ तब्बू 10 साल तक रिलेशनशिप में रही थी, जब तब्बू को एहसास हुआ कि एक्टर अपनी पत्नी को नहीं छोडे़ंगे तो एक्ट्रेस ने ब्रेकअप कर लिया.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *