Sports

Taarzan Actress Ayesha Takia Look Has Changed Drastically In 19 Years Photo Viral Fans Said What Happened To Her – टार्जन की क्यूट एक्ट्रेस आयशा टाकिया का लुक हुआ चेंज, 19 साल में बदली इतनी पहचानना हुआ मुश्किल, लोग बोले


टार्जन की क्यूट एक्ट्रेस आयशा टाकिया का लुक हुआ चेंज, 19 साल में बदली इतनी पहचानना हुआ मुश्किल, लोग बोले- ये क्या हो गया

आयशा टाकिया की फोटो वायरल

नई दिल्ली :

बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने सर्जरी कराकर अपना पूरा लूक ही बदल लिया. चाहे राखी सावंत हों या बॉलीवुड की बबली गर्ल आयशा टाकिया ही क्यों ना हो, जिन्होंने सर्जरी करवाकर अपना पूरा हुलिया ही बदल लिया. 2004 में टार्जन द वंडर कार में नजर आईं आयशा टाकिया अब बेहद डिफरेंट लगने लगी हैं और उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो गया है. आइए हम आपको दिखाते हैं आयशा टाकिया की पहले और अब की कुछ तस्वीरें.

यह भी पढ़ें

इस तस्वीर को जरा गौर से देखिए. साधना कट हेयरस्टाइल, लिप्स फिलर सर्जरी करवाकर बॉलीवुड एक्ट्रेस आयशा टाकिया का पूरा लुक ही बदल गया है. अपने बेटे के साथ इस तस्वीर में वह बहुत ही डिफरेंट नजर आ रही हैं.

अब जरा आयशा टाकिया के शुरुआती दौर की तस्वीर पर नजर डालिए, जिसमें वो काफी क्यूट और बबली नजर आती थी. इस दौरान उन्होंने किसी प्रकार की कोई सर्जरी नहीं करवाई थी. इसके बाद उन्होंने ब्रेस्ट और लिप सर्जरी करवाकर अपना लुक चेंज कर लिया. आयशा की फोटो देख कई लोग तो ये कहरे हैं कि ये उन्हें क्या हो गया है.

बता दें कि आयशा टाकिया का जन्म 10 अप्रैल 1986 को मुंबई में हुआ और उन्होंने मुंबई के ही सेंट एंथोनी स्कूल से पढ़ाई की. इसके बाद 2000 में वो  फाल्गुनी पाठक के फेमस गाने मेरी चूनर उड़ उड़ जाए में नजर आई थीं, फिर 2004 में टार्जन द वंडर कार फिल्म के जरिए अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की.

हालांकि, आयशा टाकिया को सबसे बड़ा ब्रेक सलमान खान की फिल्म वांटेड के जरिए मिला, जिसमें उनका क्यूट और बबली अंदाज देखकर गैंगस्टर कम कॉप का किरदार निभा रहे सलमान खान का दिल भी उन पर आ गया था.

आयशा टाकिया की पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो उनका नाम सिद्धार्थ कोइराला और अश्मित पटेल के साथ जुड़ चुका है. हालांकि, उन्होंने बिजनेसमैन फरहान आजमी से 2016 में शादी की जिससे उनका एक बेटा मीकेल आजमी भी हैं.

ये भी देखें: ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या के साथ एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *