System In Place To Ensure 30k Youth Become Forensic Experts Annually From 2025: Amit Shah – वर्ष 2025 से प्रतिवर्ष 30 हजार युवाओं को फोरेंसिक विशेषज्ञ बनाने की पूरी तैयारी : अमित शाह
खास बातें
- 2025 से सालाना 30 हजार युवाओं को फोरेंसिक विशेषज्ञ बनाने की तैयारी : शाह
- अहमदाबाद में नरनारायण शास्त्री प्रौद्योगिकी संस्थान परिसर का उद्घाटन
- फोरेंसिक विशेषज्ञों की आवश्यकता को पूरा करने के लिए NFSU की स्थापना : शाह
अहमदाबाद:
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah)ने सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार ने देश की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए 2025 से सालाना 30,000 युवाओं को फोरेंसिक विशेषज्ञ बनाना सुनिश्चित करने के लिए एक प्रणाली स्थापित की है. अहमदाबाद जिले के जेतलपुर में नरनारायण शास्त्री प्रौद्योगिकी संस्थान (एनएसआईटी) के परिसर का उद्घाटन करने के बाद शाह ने कहा कि नया आपराधिक कानून – भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता – सात साल या उससे अधिक की सजा वाले सभी अपराधों में एक ‘फोरेंसिक विशेषज्ञ’ द्वारा अपराध स्थल पर साक्ष्य एकत्र करना अनिवार्य बनाता है.