Swearing in ceremony in Maharashtra today, many roads will remain closed, Mumbai Traffic Police issued advisory
Maharashtra CM swearing-in: मुंबई पुलिस ने गुरुवार 5 दिसंबर को शाम 5.30 बजे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर ट्रैफिक को लेकर एडवाइजरी जारी की है. देवेंद्र फडणवीस दो उपमुख्यमंत्रियों के साथ मुंबई के प्रतिष्ठित आजाद मैदान में महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे.
देवेंद्र फडणवीस को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दल का नेता चुना गया और उन्होंने सत्ता का दावा पेश किया. इसके साथ ही सरकार गठन पर लगभग दो सप्ताह से चल रहा सस्पेंस खत्म हो गया. शिवसेना के निवर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख अजित पवार दोनों के ही समारोह में देवेंद्र फडणवीस के साथ शपथ लेने की उम्मीद है. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे.
मुंबई पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने यातायात को सुचारू बनाने और लोगों की असुविधा को कम करने के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. यह आदेश 5 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से कार्यक्रम के समापन तक प्रभावी रहेगा.
मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि आजाद मैदान में पार्किंग की कोई सुविधा नहीं है इसलिए नागरिकों को सार्वजनिक परिवहन, विशेष रूप से ट्रेनों और स्थानीय सेवाओं का उपयोग करने के लिए कहा है.
- महापालिका मार्ग: सीएसएमटी जंक्शन से वासुदेव बलवंत फड़के चौक (मेट्रो जंक्शन) तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा. ऐसे में आप एल.टी. मार्ग और डी.एन. रोड की तरफ से जा सकते हैं.
- महात्मा गांधी मार्ग: चाफेकर बंधु चौक (ओसीएस जंक्शन) से वासुदेव बलवंत फड़के चौक (मेट्रो जंक्शन) तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा. आप एल.टी. मार्ग और डी.एन. रोड की तरफ से जा सकते हैं.
- हजारीमल सोमानी मार्ग: चाफेकर बंधु चौक (ओसीएस जंक्शन) से सीएसएमटी जंक्शन तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा. आप हुतात्मा चौक, कालाघोड़ा के दुभाष मार्ग, शहीद भगतसिंह मार्ग का भी प्रयोग कर सकते हैं.
- मेघदूत ब्रिज (प्रिंसेस स्ट्रीट ब्रिज) एनएस रोड और कोस्टल रोड से श्यामलदास गांधी जंक्शन तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा. यात्री एनएस रोड का उपयोग कर सकते हैं.
- रामभाऊ सालगांवकर रोड: इंदु क्लिनिक जंक्शन (सैय्यद जमादार चौक) से वोल्गा चौक तक रामभाऊ सालगांवकर रोड का हिस्सा दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक खुला रहेगा.
भाजपा जिला केंद्रीय कार्यालय के बाहर बनाया गया जश्न
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद के लिए देवेंद्र फडणवीस के नाम पर मुहर लगाए जाने के बाद ठाणे के भाजपा जिला केंद्रीय कार्यालय के बाहर बड़े स्तर पर जश्न मनाया गया.इस खास मौके पर कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांटकर अपनी खुशी जाहिर की.