Fashion

Swati Maliwal Found Flaws In Rape Investigation, Wrote Letter To Delhi Chief Secretary, Saying- ‘Don’t Excuse Such People…’ | Delhi Rape Case: स्वाति मालीवाल ने रेप की जांच में पाई खामियां, मुख्य सचिव को लिखी चिट्ठी, कहा


Delhi News: दिल्ली सरकार महिला एवं बाल विकास विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी पर लगे बलात्कार के आरोपों की जांच में दिल्ली महिला आयोग ने कुछ गड़बड़ियां पाई है. डीसीडब्लू चीफ स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार को एक चिट्ठी लिखी है. मुख्य सचिव को जारी चिट्ठी में उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेने और कमियों को दूर करने के लिए जरूरी कदम उठाने का सुझाव दिया है.  

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मुख्य सचिव नरेश कुमार को लिखे अपने पत्र में कहा है कि हमारी इनक्वायरी में पाया गया है कि बलात्कार के आरोपी WCD ऑफिसर के खिलाफ पहले से तीन मामले हाईकोर्ट में चल रहे हैं. उन्होंने रेप की इस घटना के बाद भविष्य में ऐसी घटनाएं ना हों उसके लिए दिल्ली के मुख्य सचिव को सुझाव भेजे हैं. 

ये हैं डीसीडब्लू के सुझाव:

  • आरोपी अफसर को सेवा बर्खास्त किया जउस. इस मामले में महज suspension काफी नहीं है.
  • सभी ऐसे अफसर जिनपे महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध दर्ज हैं, उनका डेटाबेस बने और सरकार उसे मॉनिटर करे. दागी अफसरों को WCD जैसे संवेदनशील विभागों में पोस्टिंग ना मिले.
  • ICC नई बनाई जाए. आईसीसी में जाने माने जेंडर एक्सपर्ट्स हों. अफसरों के खिलाफ सेक्सुअल हैरेसमेंट की शिकायत की जांच ICC करे.
  • खाखा जैसे सीरियल क्रिमिनल्स और दरिंदों के लिए सरकार में कोई जगह नहीं होनी चाहिए. 

बता दें कि दिल्ली सरकार महिला एवं बाल विकास विभाग में कार्यरत एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा अपने दोस्त की बेटी का रेप करने और उसे गर्भवती बनाने का मामला पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में है. इस मामले में दिल्ली पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी. आरोपी अफसर और उसकी पत्नी को अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. अब स्वाति मालीवाल ने मुख्य सचिव को लिखे पत्र में कहा है कि ऐसे दरिंदों के लिए सरकार में कोई जगह नहीं होनी चाहिए. 

यह भी पढ़ें: G20 Delhi Traffic Advisory: ‘बाबूजी’ जरा संभलना! दिल्ली में G20 के मद्देजर इस दिन से लागू होंगी पाबंदियां, मेट्रो को लेकर भी आया अपडेट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *