Fashion

Swami Prasad Maurya files nomination from Kushinagar Seat lashes out on BJP India alliance ANN


UP Lok Sabha Election 2024: राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए आज गुरुवार (9 मई) को कुशीनगर लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. अब वह अपनी ही पार्टी आरएसपी के उम्मीदवार होंगे और नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मीडिया से बात करते समय वह बीजेपी पर हमलावर रहे. अपने पुराने तल्ख तेवर बीजेपी पर बरसते हुए कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए 6 हजार करोड़ रुपये बीजेपी ने पूंजीपतियों से वसूला लिया और प्रधानमंत्री ईमानदारी की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पीएम की गारंटी झूठी हैं.

स्वामी प्रसाद मौर्य ने बड़ा दावा ठोकते हुए कहा कि इस चुनाव में ऐसी आंधी उड़ेगी जिसमें बीजेपी और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी हवा में उड़ते नजर आएंगे. दोपहर बाद पडरौना नगर से जुलूस के साथ रविंद्रनगर मुख्यालय पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य ने तीन सेटों में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा कि कुशीनगर की जनता के लिए उन्होंने बहुत काम किया है और  कुशीनगर की जनता के ही मांग पर उन्होंने राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी से नामांकन दाखिल किया है. हमारा शुरू से ही नारा है “विकास किया है विकास करेंगे, जन-जन का सम्मान करेंगे” आज भी उसी नारे के तहत चुनाव लड़ रहा हूं. निश्चित ही जनता का आशीर्वाद मिलेगा.

वहीं पूर्व मंत्री ने तल्ख लहजे में बीजेपी पर बरसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने चहेते पूंजीपतियों का जितना ऋण माफ किया है उससे हर गरीब को काम  मिल जाता. नीरव मोदी के एक बयान का जिक्र करते हुए उन्होंने ने कहा है कि नीरव का कहना जितने रुपये के गमन का आरोप उसके ऊपर लगा है उसका 32 फीसदी पैसा ही उसके पास है, जबकि 68 फीसदी रुपये उसने बीजेपी नेताओं को दिया है. उन्होंने कहा बीजेपी को किसानों कुछ लेना-देना नहीं है. किसान बेहाल है, प्रधानमंत्री की गारंटी का यह हाल है कि प्रधानमंत्री ने पडरौना चीनी मिल और इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हवाई जहाज उड़ान कराने का वादा किया था लेकिन आज तक दोनों पूरे नहीं हुए.

Lok Sabha Election 2024: नामांकन के लिए समय होने वाला था खत्म, फिर बीजेपी प्रत्याशी ने लगाई दौड़, वीडियो वायरल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *