Swami Avimukteshwaranand praises Maharashtra cm eknath shinde for Rajmata Gaumata
Maharashtra Latest News: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने रविवार को भयंदर में ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद (Swami Avimukteshwaranand के भागवत सतसंग और सनातन सम्मेलन में भाग लिया. इससे जुड़ा वीडियो और फोटो सामने आया है, जिसमें स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद, एकनाथ शिंदे को आशीर्वाद देते दिख रहे हैं. इस दौरान उनके हाथ में तीर और धनुष भी देखा गया जो कि शिवसेना का आधिकारिक चुनाव चिह्न है.
कार्यक्रम के दौरान स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा, ”सब अपना कमा खा रहे हैं. गाय भी अपना जीवन बिता रही है. अपने बच्चों से मां आशा रखती है कि कम से कम मां कहकर पुकार दे. 78 साल लग गए. इस बात की प्रसन्नता है कि एकनाथ शिंदे नाम के व्यक्ति ने कैबिनेट प्रस्ताव के द्वारा गाय को माता कहकर संबोधित कर दिया. ये कोई छोटी बात नहीं है.”
बता दें कि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का यह बयान ऐसे वक्त में आया है, जब उन्होंने जुलाई के महीने में उद्धव ठाकरे के आवास जाकर उनसे मुलाकात की थी और कहा था कि जब तक ठाकरे सीएम नहीं बन जाते उन्हें शांति नहीं मिलेगी.
सीएम शिंदे ने दिखाई हिम्मत- स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद
उन्होंने कहा, ”जिस चीज के लिए माता तरस रही थी. वह काम एकनाथ शिंदे ने करके दिखा दिया. रामधारी सिंह दिनकर राष्ट्रकवि हैं, उन्होंने अपनी कविता में एक जगह कहा था कि तेजस्वी सम्मान खोजते नहीं गोत्र बतला के, वह पाते हैं जगह में प्रशस्ति अपना कर्तव्य दिखा के. आज एकनाथ जो आचार्यों का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने हिम्मत की है. 78 साल से कितने प्रदेशों के सीएम हिम्मत नहीं कर पाए जो एकनाथ शिंदे ने करके दिखाया है.”
#WATCH | Maharashtra CM Eknath Shinde attended the Bhagwat Satsang & Sanatan Sammelan of Shankaracharya of Jyotirmath, Swami Avimukteshwaranand at Bhayandar yesterday. pic.twitter.com/6F4BSqOsds
— ANI (@ANI) October 1, 2024
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने आगे कहा, ”गाय तो माता है बेटा कहां है. बेटा तो अब दिखा है. हमसे कोई प्रश्न करते हैं तो बता देंगे बेटा देखना है तो एकनाथ शिंदे को देखो. यह गाय का बेटा है. शिंदे ने कहा कि सीएम का मतलब चीफ मिनिस्टर नहीं कॉमन मैन है. हम कहते हैं सीएम का मतलब काउज मैन है.”
ये भी पढ़ें – महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने गोली लगने के बाद गोविंदा को किया फोन, डॉक्टर्स को दिए ये निर्देश